देश

मुंबई में भारी बारिश के दौरान मालवणी इलाके में चाल ढही, मचा हड़कंप

  • जमींदोज हुए मकान के मलबे में 5 से 6 लोगों के दबे होने की आशंका
  • राहत एवं बचाव कार्य जारी

मुंबई। माया नगरी मुंबई में इन दोनों एक साथ दोहरी मुसीबत टूट पड़ी है। एक तरफ जहां जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की अनलॉक टू के दौरान बाढ़ आ गई है, वहीं दूसरी तरफ मुंबई पर प्राकृतिक प्रकोप भी टूट पड़ा है। मुंबई में पिछले कई घंटों से हो रही घनघोर बारिश के दौरान माया नगरी मुंबई जहां प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी डूबती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ घरों के ढहने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार मुंबई के मालवणी इलाके में भारी बारिश के दौरान एक चाल भरभरा कर जमींदोज हो गई है। बताया गया है कि इस पुराने एवं जर्जर मकान के मलबे में 5 से 6 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिन्हें बचाने के लिए आसपास के लोगों के साथ प्रशासन की टीम भी लगी हुई है। इस इलाके में मकान ढहने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर बीएमसी के कर्मचारियों के साथ ही साथ पुलिस की टीम भी पहुंच गई है। बीएमसी के अधिकारी कर्मचारी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं । चश्मदीदों के अनुसार भारी बारिश के कारण मलवा हटाने में दिक्कतें आने के कारण अब तक मकान के मलबे में फंसे लोगों को निकाला नहीं जा सका है। प्रशासन और बीएमसी की कोशिश है कि शाम होने से पहले ही मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया जाए। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है । इसके अलावा भारी बारिश के कारण मुंबई के कई अन्य इलाकों की निचली बस्तियों में पानी भर जाने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव से सड़क यातायात भी काफी प्रभावित हो गया है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से इस वर्ष भी बीएमसी की पोल खुल गई है।

Share:

Next Post

कपिल सिब्बल ने सचिन पायलट पर किया तंज, बोले होटल में छुट्टियां मना रहे हैं

Thu Jul 16 , 2020
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने गुरुवार को राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अगर वह बीजेपी में नहीं जा रहे हैं तो फिर लगता है कि हरियाणा के मानेसर के एक होटल में बागी कांग्रेसी विधायक छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, […]