व्‍यापार

ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी करने वालों को भारत से जाना होगा, सरकार ने कंपनियों को चेताया

नई दिल्ली। केंद्र ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वाली गूगल, फेसबुक, अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्विगी, जोमैटो, ओला और उबर जैसी कंपनियों को चिट्ठी लिखकर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं को डॉर्क पैटर्न की मदद से ठगने से बचने को कहा है। कंपनियों को डॉर्क पैटर्न को लेकर एहतियात बरतने की चेतावनी दी गई है।


इस बारे में शुक्रवार से ही उपभोक्ताओं के लिए 1915 हेल्पलाइन और 88000001915 नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत करने का मंच प्रदान किया गया। ऐसा करने वाली कंपनियों पर जुर्माना नहीं, कारावास का प्रावधान होगा और उन्हें भारत से बोरिया-बिस्तर समेटना होगा। उपभोक्ता विभाग के सचिव ने कहा कि कंपनियों को प्लेटफाॅर्म के इंटरफेस में किसी ऐसे डिजाइन या पैटर्न को शामिल करने में एहतियात बरतना चाहिए, जो उपभोक्ता की पसंद को प्रभावित कर फर्जीवाड़ा कर सकता है।

Share:

Next Post

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 2.5 करोड़ बढ़े पंजीकृत निवेशक, अप्रैल को छोड़कर हर माह 20 लाख की वृद्धि

Sat Jul 1 , 2023
नई दिल्ली। एक ओर जहां भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया है, वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में पंजीकृत निवेशकों की संख्या भी 13.45 करोड़ के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पिछले साल जुलाई से इस साल अब तक 2.5 करोड़ निवेशक खाते बढ़े हैं। इस साल अप्रैल को छोड़ दें […]