बड़ी खबर व्‍यापार

आज से बिना 0 लगाए नहीं कर पाएंगे Call, जानिए क्या हुआ बदलाव

नई दिल्ली। टेलीकॉम नियामक ट्राई ने मोबाइल नंबर के अंको में बदलाव को लेकर मंजूरी दे दी है। इस नए नियम के तहत आज 15 जनवरी से किसी भी लैंडलाइन से सेलफोन पर कॉल करने से पहले जीरो डायल करना अनिवार्य होगा।

इससे अब डायलर नंबर 10 की जगह 11 अंकों का हो जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक बिना फिक्स्ड लाइन से बिना जीरो लगाए कॉल की जाती है लेकिन इस नए नियम के लागू होने के बाद जीरो लगाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने आवंटित मोबाइल नंबर की सीरीज की डिटेल देने का भी निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि मोबाइल नंबर के डायलिंग पैटर्न में बदलाव करने को लेकर टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 29 मई, 2020 को एक प्रस्ताव दिया था, जिसे डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने मंजूरी दी है। टेलीकॉम रेगुलेटरी ट्राई के मुताबिक डायलिंग पैटर्न में बदलाव करने पर 2,544 मिलियन एडिशनल मोबाइल नंबर की उपलब्धता बढ़ जाएगी जिसे टेलीकॉम भविष्य में इस्तेमाल करेगी।

टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से दिए गए प्रस्ताव में नया नेशनल नंबरिंग प्लान भी शामिल था। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

शुक्रवार का राशिफल

Fri Jan 15 , 2021
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.42, सूर्यास्त 05.32, ऋतु – शीत पौष शुक्ल पक्ष द्वितीया, शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]