टेक्‍नोलॉजी

घर पर ही जाँचे ब्लड प्रेशर, ले आए ऑटोमैटिक Blood Pressure नापने कि मशीन

आज कल आम जिंदनगी पहले की तरह नहीं रही, अब हर चीज मे फर्स्ट आने कि होड़ लागि हुई है। ये फर्स्ट आने कि रेस में हम अपनी सेहत के बारे में कम सोचते है और बस लक्ष्य पर ध्यान रखते है। एसे में लोगों को अधिक टेंशन लेने के कारण ब्लड प्रेशर की तकलीफ हो जाती है। साथ ही दो साल से चल रहे कोविड में सावधानी बरतने के लिए भी ब्लड प्रेशर जाँचते रहना चाहिए। एसे में हर बार डॉक्टर के यहाँ जाने से अच्छा आप घर पर भी जांच कर सकते है एक ऑटोमैटिक ब्लड प्रेशर मशीन से। इसे इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। सिर्फ हाथ में पट्टा लगाए और स्टार्ट बटन दबाए और मशीन आपका BP झट से बता देगी।

इस ब्लड प्रेशर मशीन के साथ शुगर नापने की मशीन आपको बड़े ही सस्ते में मिल रही है।

Share:

Next Post

महेश मांजरेकर के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज, ये है पूरा घटनाक्रम

Thu Feb 24 , 2022
नई दिल्ली। हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज निर्देशक-एक्टर महेश मांजरेकर बड़े कानूनी विवाद में फंस गये हैं। मराठी फिल्म के कुछ आपत्तिजनक दृश्यों में बच्चों का इस्तेमाल किये जाने पर महेश के खिलाफ मुंबई की कोर्ट में POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। अदालत ने मामले की जांच के निर्देश माहिम […]