बड़ी खबर

छतरपुर : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कुएं में गिरी, यूपी के छह लोगों की मौत

छतरपुर । मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दीवानजू का पुरवा के पास बीती रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। इस हादसे में कार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। कार सवार सभी लोग उत्तरप्रदेश के महोबा जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू कर कार समेत सभी लोगों को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

महाराजपुरा पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के ग्राम दीवानजू का पुरवा में मंगलवार को राजकुमार अहिरवार के यहां उत्तरप्रदेश के मोहबा जिला अंर्तगत चरखारी तहसील के ग्राम स्वासामाफ से लखन अहिरवार के बेटे मनोज की बारात आई हुई थी। इस बारात में ग्राम स्वासामाफ से सतपाल सिंह पुत्र वीर सिंह ठाकुर अपनी एंज्वाय एलटीजेड कार क्रमांक यूपी 90 के 0171 से 9 बारातियों को लेकर रात करीब 12 लेकर पहुंचे। यहां पार्किंग में उनकी कार के सामने दो अन्य वाहन खड़े थे। सतपाल सिंह ठाकुर ने दोनों वाहनों के आगे अपनी कार लगाने का प्रयास किया तो रात के अंधेरे में बगल में मौजूद बिना मुंडेर का कुआं दिखाई नहीं दिया और कार सहित सभी नौ बाराती कुएं में जा गिरे।

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस की दी। बताया जा रहा है कि कुएं में कार के अंदर फंसे छह बारातियों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग कार के कांच तोडक़र बाहर निकल आए, उन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने सकुशल बचा लिया। इसी बीच नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी, एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, महाराजपुर तहसीलदार आनंद जैन, थाना प्रभारी जेडवाई खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन मंगाकर कार को बाहर निकाला। पुलिस ने कार से छह शव बरामद कर अस्पताल पहुंचाए और महाराजपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शवों को उनके गांव स्वासामाफ पहुंचाया।

थाना प्रभारी जेडवाई खान ने बताया कि मृतकों की पहचान स्वासामाफ निवासी कार मालिक 40 वर्षीय सतपाल सिंह बुंदेला पुत्र वीर सिंह, 42 वर्षीय राजू कुशवाहा, 55 वर्षीय घनश्याम अहिवार पुत्र गोपाल अहिरवार, घनश्याम के 55 वर्षीय बहनोई रामधीन पुत्र जानकी अहिरवार निवासी पनवाड़ी, 33 वर्षीय रामरतन अहिरवार पुत्र अमना अहिरवार निवासी स्वासामाफ एवं 18 वर्षीय कुलदीप पुत्र हरप्रसाद अहिरवार निवासी स्वासामाफ के रूप में हुई है, जबकि तीन अन्य बाराती 17 वर्षीय चेतराम पुत्र मथुरा अहिरवार, 30 वर्षीय तेजराम पुत्र कमला अहिरवार और 16 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र रामरतन अहिरवार घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Share:

Next Post

मप्र में शासकीय अधिवक्ताओं को नियुक्ति में नहीं मिल सकता आरक्षण का लाभ

Wed Dec 9 , 2020
भोपाल। मप्र में शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा। प्रदेश के विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने अपने एक जवाब में ये बात कही है। पत्र में कहा गया है कि ऐसा इसलिए क्योंकि शासकीय अधिवक्ता का पद कोई लोक पद नहीं है। प्रदेश में शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति में […]