बड़ी खबर

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी आता जा रहा है भू-धंसाव की चपेट में


जोशीमठ । बदरीनाथ धाम को जाने वाला (Going to Badrinath Dham) बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Badrinath National Highway) भी भू-धंसाव की चपेट में (Under the Grip of Landslide) आता जा रहा है (Is also Coming) । जोशीमठ भूधंसाव को लेकर चिंताएं लगातार बढ़ती जारही हैं। एक तरफ जहां दरारों वाले भवनों की संख्या बढ़कर 863 हो गई है, तो वहीं अब बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी भू-धंसाव की चपेट में आता जा रहा है। लाखों हिंदुओं की आस्था के केंद्र बदरीनाथ की ओर जाने वाले एकमात्र रास्ते के कई हिस्सों में एक से दो मीटर तक दरारें आई हैं।

सरकार फिलहाल मार्ग की मरम्मत की बात कर रही है, लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले मार्ग को सुचारू रखना सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी। बदरीनाथ हाईवे धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामरिक ²ष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। हाईवे पर आईं बड़ी-बड़ी दरारें सरकार की चिंता को ओर बढ़ा रही है।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने कहा कि, जोशीमठ में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के धंसाव पर शासन-प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए हैं। संबंधित एजेंसियों को मार्ग के मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं। यात्रा से पहले मार्ग को पूरी तरह से दुरूस्त कर दिया जाएगा।

दूसरी तरफ चिंता ये है कि, अगर दरारें नहीं थमीं तो हाईवे का एक बड़ा हिस्सा जमींदोज हो सकता है। ऐसे में बदरीनाथ धाम की राह बाधित होने के साथ ही भारतीय सेना का चीन सीमा से संपर्क भी कट सकता है। क्षेत्र का दौरा कर लौटे भू-विज्ञानी प्रो. एमपीएस बिष्ट ने बताया कि हाईवे पर दरारों का पैटर्न समानांतर है। इसके अलावा सड़क के किनारे धंस रहे विशालकाय पत्थर भी चिंता को बढ़ा रहे हैं।

Share:

Next Post

सुंदर पिचाई से लेकर जुकरबर्ग तक, छंटनी पर कंपनियों के CEO ने कही ये बड़ी बात

Sat Jan 21 , 2023
नई दिल्ली: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल, मेटा, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट ने हाल फिलहाल में भारी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला है. ताजा मामला गूगल में 12,000 लोगों की छंटनी का है. छंटनियों को लेकर इन कंपनियों सीईओ जैसे कि सुंदर पिचाई, मार्क जुकरबर्ग, एंडी जेसी और सत्य नडेला ने अहम बात […]