बड़ी खबर

निडर योद्धा, संस्कृति के संरक्षक और सुशासन के प्रतीक थे छत्रपति शिवाजी महाराज – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) निडर योद्धा (Fearless Warrior), संस्कृति के संरक्षक और सुशासन के प्रतीक (Protector of Culture and Symbol of Good Governance) थे ।


महान वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की सोमवार को 394वीं जन्म जयंती है। इस मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। खासकर महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। खास बात यह है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी की पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, इसके अलावा उनकी प्रतिमा का अनावरण भी कर रहे हैं। यह फोटो उस समय की है, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

यह फोटो सोशल मीडिया पर @मोदीआर्काइव एक्स अकाउंट से शेयर की गई है। फोटो शेयर करते हुए बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी बचपन से ही महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रशंसक रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी मां हीराबेन प्रसिद्ध लोरी ‘शिवाजी नु हालरडु’ गाती थीं। इसका जिक्र पीएम मोदी ने खुद एक ब्लॉग के जरिए भी किया था, जब उनकी मां हीराबेन का 100वां जन्मदिन था। उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया था कि अक्सर उनकी मां ‘शिवाजी नु हालरडु’ लोरी गुनगुनाती रहती थी।

 

पीएम मोदी अपने पूरे जीवनकाल में हमेशा शिवाजी महाराज की विरासत को बनाए रखने के लिए समर्पित रहे हैं, और अक्सर उनकी स्मृति का सम्मान करते हुए उन्हें देखा गया है। बता दें कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धाजंलि। दूरदर्शी नेता, निडर योद्धा, संस्कृति के संरक्षक और सुशासन के प्रतीक, उनका जीवन पीढ़ियों के लिए प्रेरणा से भरा रहा।”

2 मिनट के इस वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं, आज से करीब 350 वर्ष पूर्व, जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था। तो उसमें स्वराज की ललकार और राष्ट्रीयता की जय-जयकार समाहित थी। उन्होंने हमेशा भारत की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखा। आज एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विजन में छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों का प्रतिबिंब देखा जा रहा है।

Share:

Next Post

'MSP गारंटी से कम कुछ भी मंजूर नहीं', किसान मोर्चा ने खारिज किया सरकार का प्रस्ताव, चौथे दौर की वार्ता भी फेल

Mon Feb 19 , 2024
नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के एमएसपी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. केंद्र सरकार की तरफ से कथित रूप से एमएसपी पर पांच साल के कॉन्ट्रेक्ट का प्रस्ताव दिया गया है. किसानों का कहना है कि मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर उन्हें पता चला है कि केंद्र सरकार A2+FL+50% के […]