लखनऊ । लखनऊ हवाई अड्डे (Lucknow airport) पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Chhattisgarh CM) भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को रोका गया (Stopped) है। इससे नाराज होकर बघेल एयरपोर्ट पर नीचे फर्श पर ही बैठ गए।
उन्होंने कहा कि हां आया था कि PCC जाउंगा, नेताओं से मिलूंगा, सीतापुर जाकर प्रियंका जी से मिलकर वापस चला जाता। ये लोग तो यहीं जाने नहीं दे रहे हैं इसलिए मैं यहीं बैठ गया ।
सीतापुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस (PAC guest house in Sitapur) में ही गिरफ्तार (Arrested) करके रखा गया है। खबरों की माने तो उनके खिलाफ कई धारा में केस दर्ज किया गया है। प्रियंका गांधी को लखीमपुर के पास हरगांव में हिरासत में लिया गया था। बता दें […]
मुम्बई। एचडीएफसी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) आदित्य पुरी वैश्विक दवा फर्म स्ट्राइड्स समूह की सहयोगी कंपनी स्टेलिस बायोफार्मा के निदेशक के रूप में अपनी नयी पारी की शुरुआत करेंगे। स्ट्राइड्स फार्मा साइंस लिमिटेड ने शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि दिग्गज कॉरपोरेट शख्सियत आदित्य पुरी एक सलाहकार के […]
नई दिल्ली । चीन से टकराव के बीच लद्दाख सीमा पर तैनात 1000 किमी. की दूरी तक मार करने वाली सबसे खतरनाक मिसाइल ‘निर्भय’ का भारत आखिरी परीक्षण इसी माह के अंत तक करने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले परमाणु सक्षम लॉन्ग रेंज सबसोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय के चार परीक्षण किए जा चुके […]
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) ज़िले में 23 अप्रैल को हिम स्खलन (Avalanche) की चपेट में आए सीमा सड़क संगठन (BRO) के कैंप से अब तक 291 लोगों को बचाया जा चुका है। इलाके से 8 शव भी बरामद किए गए हैं। घटनास्थल से 6 घायल भी निकाले गए हैं, जिनकी हालत नाजुक है। कई […]