देश

छत्तीसगढ़ के सीएम के पिता गिरफ्तार, थाने में खाना खाते दिखे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के पिता (Father) नंद कुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) को अपमानजनक बयान देने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया। उन्होंने ब्राह्मणों के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान दिया था। इसी दौरान थाने में कुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) को खाना भी खिलाया गया जिसकी तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। गिरफ्तारी के बाद उन्हें रायपुर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्‍हें 15 दिनों की हिरासत में भेज दिया है।



बता दें कि मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल ने कहा था कि मैं भारत के सभी ग्रामीणों से आग्रह कर रहा हूं कि ब्राह्मणों को आपके गांवों में प्रवेश न करने दें। मैं हर दूसरे समुदाय से बात करूंगा ताकि हम उनका बहिष्कार कर सकें। उन्हें वोल्गा नदी के तट पर वापस भेजने की जरूरत है। ब्राह्मण परदेसी हैं। विदेशी हैं। जिस तरह से अंग्रेज लोग आए और चले गए, वैसे यह ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने के लिए तैयार हो जाएं।

उनके इस आपत्तिजनक बयान को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज की शिकायत के बाद डीडी नगर पुलिस ने शनिवार देर रात नंद कुमार बघेल के खिलाफ धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (1) (बी) (इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसके बाद उन्‍हें पुलिस ने हिरासत में लिया। रायपुर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया। उनकी गिरफ्तार पर खुद मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।

 

Share:

Next Post

Whatsapp यूजर्स को झटका देने वाली खबर! Facebook पढ़ता है आपके प्राइवेट मैसेज, जानिए कैसे

Wed Sep 8 , 2021
नई दिल्ली. क्या वॉट्सएप (Whatsapp) पर आपके प्राइवेट मैसेज (Private Message) सुरक्षित हैं? यह सवाल अक्सर उठते रहे हैं. हालांकि कंपनी (Company) कई बार कह चुकी है कि उनके प्राइवेट मैसेज इतने सुरक्षित हैं, कि कंपनी तक उसको पढ़ नहीं सकती. लेकिन नई रिपोर्ट (New Report) इस दावे को खारिज करती है. Propublica की तरफ […]