टेक्‍नोलॉजी

Whatsapp यूजर्स को झटका देने वाली खबर! Facebook पढ़ता है आपके प्राइवेट मैसेज, जानिए कैसे

नई दिल्ली. क्या वॉट्सएप (Whatsapp) पर आपके प्राइवेट मैसेज (Private Message) सुरक्षित हैं? यह सवाल अक्सर उठते रहे हैं. हालांकि कंपनी (Company) कई बार कह चुकी है कि उनके प्राइवेट मैसेज इतने सुरक्षित हैं, कि कंपनी तक उसको पढ़ नहीं सकती.

लेकिन नई रिपोर्ट (New Report) इस दावे को खारिज करती है. Propublica की तरफ से आई एक रिपोर्ट बताती है कि फेसबुक (Facebook) वॉट्सएप प्राइवेट मैसेज पढ़ भी सकता है और उसको शेयर (Share) भी कर सकता है. आइए जानते हैं रिपोर्ट में क्या बातें सामने निकलकर आई हैं…

हजार से ज्यादा लोग ट्रैक करते हैं वॉट्सएप प्राइवेट मैसेज
वॉट्सएप ने हजार से ज्यादा लोगों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखा है, जो ऑस्टिन, टेक्सास, डबलिन और सिंगापुर के ऑफिस में बैठते हैं. वहां से यह कर्मचारी लाखों यूजर्स के कंटेंट की जांच करते हैं. यह कर्मचारी फेसबुक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके यूजर्स के प्राइवेट मैसेज, तस्वीरों और वीडियो को देख सकते हैं. इसके लिए कंपनी उनको सैलरी तक देती है.


रिपोर्ट में वॉट्सएप के दावे को नकारा
वॉट्सएप पर कोई भी साइन अप करता है, तो कंपनी यूजर को बताती है कि उनके मैसेज काफी सुरक्षित हैं. कंपनी का दावा है कि मैसेज को इतना प्राइवेट रखा जाता है कि कंपनी तक इसको देख नहीं सकती. लेकिन रिपोर्ट में इस दावे को सिरे से खारिज किया है.

क्या कहा Whatsapp के डायरेक्ट ऑफ कम्यूनिकेशन्स ने
Whatsapp के डायरेक्ट ऑफ कम्यूनिकेशन्स कार्ल वूग ने स्वीकार किया कि ऑस्टिन और अन्य जगहों पर कॉन्ट्रैक्टर्स की टीम दुर्व्यवहार करने वालों की पहचान करने और उन्हें हटाने के लिए वॉट्सएप मैसेज को रिव्यू करती है. लेकिन उनका कहना है कि वो सिर्फ ऐसे कंटेंट का रिव्यू करते हैं, जो हानी पहुंचा रहे हैं. ऐसे कंटेंट में अक्सर धोखाधड़ी, चाइल्ड पोर्न से लेकर आतंकवादी साजिश तक की बातें शामिल हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम का लिया जाता है सहारा
वॉट्सएप के मैसेज एन्क्रिप्टेड होते हैं, तो उनको पढ़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम का सहारा लिया जाता है. ऐसा फेसबुक और इंस्टाग्राम में भी संभव है. अगर कोई यूजर किसी कंटेंट को रिपोर्ट करता है, तो इसी तरह से मैसेज या कंटेंट देखा जाता है.

Share:

Next Post

इंडिगो ने निरस्त की बेंगलुरु और दिल्ली की उड़ानें

Wed Sep 8 , 2021
फ्लाइट में टिकट बुकिंग करवा चुके यात्री हुए परेशान इंदौर। इंडिगो एयर लाइंस (indigo Airflight) ने बुधवार को इंदौर से दिल्ली (Indore Delhi)  और बेंगलुरु (Bangalore) के बीच चलने वाली दो उड़ानों को निरस्त कर दिया। इसके कारण इस फ्लाइट में टिकट बुकिंग करवा चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कंपनी ने सोमवार […]