देश

कोरबा में एक और हाथी की रहस्यमई मौत से छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई

  • विपक्ष ने भूपेश बघेल सरकार को घेरा
  • उच्च स्तरीय जांच की मांग

रायपुर। मध्य प्रदेश से अलग होकर बने छत्तीसगढ़ राज्य में गोबर के बाद अब हाथियों की लगातार हो रही मौतों को लेकर सत्ता पक्ष कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के बीच सियासत गरमा गई है। छत्तीसगढ़ के कोरबा में 24 घंटे के अंदर अब एक और हाथी की रहस्यमई मौत हो जाने से पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ का वन अमला हाथियों की निरंतर होती मौतों से हैरान परेशान है तथा इस बात की जांच कर रहा है कि आखिर हाथियों की मौतें कैसे और क्यों हो रही है। सूत्रों के अनुसार कोरबा में अब एक और हाथी की मौत को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को चारों तरफ से घेर कर सीधा हमला बोल दिया है । छत्तीसगढ़ में विपक्षी दल के नेता धरमलाल कौशिक ने हाथियों की मौत को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर सरकार को बैकफुट पर ला दिया है। गौरतलब है कि पिछले 1 महीने के अंदर छत्तीसगढ़ में कई हाथियों की मौत हो चुकी है, जिससे बघेल सरकार की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है।

Share:

Next Post

व्यवसायी ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की

Thu Jul 9 , 2020
उज्जैन। गीता कॉलोनी में रहने वाले मावा व्यापारी ने आज सुबह अपने घर के बरामदे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। व्यापारी पर बैंक सहित अन्य लोगों का कर्ज बढ़ गया था और व्यापार में घाटा हो गया था। कोरोना संक्रमण के चलते 3 माह तक लॉकडाऊन लगा रहा और 1 जून से कारोबार शुरू […]