बीजापुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने माओवादियों (naxalites) की एक साजिश को नाकाम कर दिया है. बीजापुर जिले के उसूर-आवापल्ली मुख्य मार्ग पर 3 किलोमीटर की दूरी पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 25 किलोग्राम IED को बम निरोधक दस्ता (BDS) टीम ने ढूंढकर नष्ट कर दिया, जिसकी जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी.
माओवादियों ने धान मंडी के पास की सड़क के बीचो-बीच एक प्लास्टिक के कंटेनर में ये IED को लगाया था, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया. इससे पहले सुरक्षाकर्मियों के द्वारा चलाए जा रहे एक संयुक्त अभियान में एक नक्सली शिविर को नष्ट कर दिया गया था और यहां से भारी मात्रा में गोला- बारूद और हथियार बरामद किया गया था. अधिकारी ने बताया कि शिविर से इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम (INSAS) राइफल, 12-बोर राइफल और बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) को जब्त किया.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सुरक्षाकर्मियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को राज्य के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ. जिसमें सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों मार गिराया था. पुलिस अधिकारी ने कहा था कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) के जवान इस ऑपरेशन में शामिल थे.
उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई एक सूचना के आधार पर शुरू की गई थी. वहीं अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है. दरअसल राज्य में सुरक्षा बल के जवान लगातार आसपास के क्षेत्र में गश्त और तलाशी अभियान चला रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved