बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

आईसीआरटी अवॉर्ड्स में चार गोल्ड और एक सिल्वर अवॉर्ड के साथ छाया मध्यप्रदेश

– पहली बार लंदन के बाहर हुआ आईसीआरटी पुरस्कारों का आयोजन

भोपाल। इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) (International Center for Responsible Tourism (ICRT)) रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स (Responsible Tourism Awards) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने चार गोल्ड और एक सिल्वर जीता है। टूरिज्म बोर्ड के अंतर्गत संचालित रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म परियोजनाओं में ग्रामीण पर्यटन परियोजना, महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना, रिस्पॉन्सिबल सोवेनियर डेवलपमेंट परियोजना, प्रोजेक्ट हमसफर इत्यादि परियोजनाओं के लिए यह अवॉर्ड मिले हैं।

राजधानी भोपाल के कुशाभाई ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में बुधवार शाम को इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला और आईसीआरटी के संस्थापक निदेशक और रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पार्टनशिप के प्रबंध निदेशक (एमडी) डॉ. हेरोल्ड गुडविन के साथ विजेताओं को पुरस्कृत किया।


मप्र टूरिज्म बोर्ड ने इन्क्रीज डायवरसिटी इन टूरिज्म: हॉउ इन्क्लूजिव इज अवर इन्डस्ट्रीज, ग्रोइंग दि लोकल इकोनामिक बेनीफिट, कॉन्ट्रीब्यूटिंग टू कल्चरल हेरीटेज और इन्क्रीज टूरिज्म कॉन्ट्रीब्यूसन टू नेचुरल हेरीटेज एण्ड बायोडायवरसिटी कैटेगरी में गोल्ड जीता है। साथ ही एक्सेस फॉर दि डिफ्रेन्टलीएबल्ड–एज ट्रेवलर्स, इम्पलाईज एण्ड हॉलीडे मेकर्स कैटेगरी में सिल्वर अवार्ड अपने नाम किया। समारोह में नौ कैटेगरी में कुल 26 अवार्ड दिए गए।

पर्यटन की आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका : उषा ठाकुर
समारोह में मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि पर्यटन सशक्त विधा है जो आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। यह जनमानस के ज्ञान वर्धन और तनाव मुक्ति का माध्यम है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश का पर्यटन तब तक लोकप्रियता प्राप्त नहीं कर सकता जब तक शासन और स्थानीय समुदाय मिलकर कार्य नहीं करें। मध्यप्रदेश में रिस्पांसिबल टूरिज्म को बढ़ावा देने के सभी प्रयास किए जाएगे।

उल्लेखनीय है कि आईसीआरटी अवॉर्ड्स रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म के क्षेत्र में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है। इसका आयोजन प्रतिवर्ष इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) द्वारा किया जाता है। खास बात यह है कि यह अवॉर्ड पहली बार लंदन से बाहर हुआ। समारोह में स्वाति उखले एवं साथी उज्जैन द्वारा मालवा के मटकी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। यह मांगलिक अवसर पर महिलाओं द्वारा ढोल की ढाप पर किया जाने वाला नृत्य है। इस मौके पर पर्यटन बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय, डायरेक्टर (स्किल) मनोज सिंह, टूर और ट्रैवल ऑपरेटर की संस्था एडीटीओआई के सदस्य मौजूद रहे।

इन कैटेगरी में दिए गए गोल्ड और सिल्वर मैडल

1. कैटेगरी- सस्टेनिंग एम्पालाईज एण्ड कम्यूनिटी थ्रू पेण्डेमिक

इंडिया होटल्स कंपनी लिमिटेड को गोल्ड और केरल वॉयजेस फॉर नेचर टू होम्स को सिल्वर

2. कैटेगरी- डेस्टिनेशन बिल्डिंग बेक बेटर पोस्ट कोविड -केरल रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन डिपार्टमेंट को गोल्ड

3. कैटेगरी- इन्क्रीज डायवरसिटी इन टूरिज्म: हॉउ इन्क्लूजिव इज अवर इन्डस्ट्रीज –

गोल्ड मैडल- 1. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, 2. केरल रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन

सिल्वर मैडल- 1. लेट्स गो फॉर ए कैंप ट्रेवल एंड इनोवेशन एलएलपी, 2. वुमन विद व्हील्स।

4. कैटेगरी- रिड्यूसिंग प्लास्टिक वेस्ट इन द इनवायरमेंट

गोल्ड मेडल – 1. केरल रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन, 2. वीर नेचरल्स केरल का मिला।

सिल्वर मेडल – पगडंडी सफारीज

5. कैटेगरी – ग्रोइंग दि लोकल इकोनामिक बेनीफिट

गोल्ड मेडल – मप्र टूरिज्म बोर्ड, सिल्वर मेडल – बी द लोकल टूर्स एंड ट्रेवर्स, मुंबई।

6. कैटेगरी- एक्सेस फॉर दि डिफरेन्टली एबल्ड – एज ट्रेवलर्स, इम्पलाईज एण्ड हॉलीडे मेकर्स

गोल्ड मेडल – गोल्ड लेमन ट्री होटल्स के डायवर्शिटी एंड इन्क्लूशन इनिशिएटिव

सिल्वर मेडल – मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड

7. कैटेगरी- इन्क्रीज टूरिज्म कॉन्ट्रीब्यूसन टू नेचुरल हेरीटेज एण्ड बायोडायवरसिटी –

गोल्ड मेडल – मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड

सिल्वर मेडल- 1. ब्लेकबेरी हिल्स मुन्नार रिसोर्ट एडं स्पा, 2. बसवंत हनी बी पार्क को।

8. कैटेगरी- कन्जरविंग वॉटर एण्ड इम्प्रूविंग वॉटर सिक्योरिटी एण्ड सप्लाई फॉर नेबर

गोल्ड मेडर- केरल रिस्पॉस्बिल टूरिज्म मिशन के वाटर स्ट्रीट इनिशिएटिव

सिल्वर मेडल – हरितिका, मप्र

9. कैटेगरी – कॉन्ट्रीब्यूटिंग टू कल्चरल हेरीटेज

गोल्ड मेडल- मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड

सिल्वर मेडल – इंडिया होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल)

10. कैटेगरी- डीकार्बनाज्ड ट्रेवल एण्ड टूरिज्म- इस कैटेगरी में किसी भी संस्था का चयन नहीं होने से यह अवार्ड नहीं दिया गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में Covid वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13 करोड़ के पार, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

Thu Sep 8 , 2022
– एक करोड़ से अधिक नागरिक लगवा चुके हैं प्रिकॉशन डोज भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने कोरोना ( Corona) के खिलाफ में जंग में एक और उपलब्धि हासिल कर ली। बुधवार को विशेष टीकाकरण अभियान (special vaccination campaign) में शाम छह बजे तक 13 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ […]