• img-fluid

    राजवाड़ा और गोपाल मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद मुख्यमंत्री ने सभा को किया संबोधित

  • February 13, 2023

    इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज इंदौर को फ्लायओवर (flyover) सहित कई सौगाते दीं। वहीं उन्होंने राजबाड़ा और गोपाल मंदिर (Rajbada and Gopal Mandir) के जीर्णोद्धार का लोकार्पण भी किया। तत्पश्चात उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 1984 में कांग्रेस ने राजवाड़े को सड़ा दिया था। इसकी लकड़ी सड़-सड़कर गिर रही थी और कांग्रेस के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे बेचने वाले, वे गिराने सड़ाने वाले हैं और ये भारतीय जनता पार्टी सी सरकार है मेरी बहनों और भाइयों, आज राजबाड़ा का गौरव फिर से स्थापित कर लौटाकर आपको दिखाया।


    मुख्यमंत्री ने कहा कि ये केवल राजवाड़े का गौरव नहीं है इंदौर वालों, हमने राजवाड़े के जरिए इंदौर के गौरव को बहाल किया है। यह मां अहिल्या की कृपा को फिर से बरसाने का काम हुआ है। उन्होंने इंदौरवासियों से आग्रह किया कि वे राजवाड़ा को अंदर से जाकर देखें। इसकी भव्यता को देखकर हेरीटेज वॉक के दौरान 30 देशों के लोग भी देखकर चकित रह गए और उन्होंने राजवाड़ा को भव्य हेरीटेज प्रॉपर्टी बताया। उन्होंने गोपाल मंदिर की भी तारीफ की और कहा कि कांग्रेस ओम नमो भगवते वासुदेवाय को भी भूल गए।

    Share:

    बंगाल के मंत्री बाबुल सुप्रियो अस्पताल में एडमिट

    Mon Feb 13 , 2023
    कोलकाता। बंगाल (Bengal) के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को रविवार शाम से सीने में दर्द और पसीने की शिकायत के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया। कोलकाता के वुडलैंड मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Woodland Multispeciality Hospital, Kolkata) के एक बयान में कहा गया है कि बाबुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved