इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज इंदौर को फ्लायओवर (flyover) सहित कई सौगाते दीं। वहीं उन्होंने राजबाड़ा और गोपाल मंदिर (Rajbada and Gopal Mandir) के जीर्णोद्धार का लोकार्पण भी किया। तत्पश्चात उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 1984 में कांग्रेस ने राजवाड़े को सड़ा दिया था। इसकी लकड़ी सड़-सड़कर गिर रही थी और कांग्रेस के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे बेचने वाले, वे गिराने सड़ाने वाले हैं और ये भारतीय जनता पार्टी सी सरकार है मेरी बहनों और भाइयों, आज राजबाड़ा का गौरव फिर से स्थापित कर लौटाकर आपको दिखाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये केवल राजवाड़े का गौरव नहीं है इंदौर वालों, हमने राजवाड़े के जरिए इंदौर के गौरव को बहाल किया है। यह मां अहिल्या की कृपा को फिर से बरसाने का काम हुआ है। उन्होंने इंदौरवासियों से आग्रह किया कि वे राजवाड़ा को अंदर से जाकर देखें। इसकी भव्यता को देखकर हेरीटेज वॉक के दौरान 30 देशों के लोग भी देखकर चकित रह गए और उन्होंने राजवाड़ा को भव्य हेरीटेज प्रॉपर्टी बताया। उन्होंने गोपाल मंदिर की भी तारीफ की और कहा कि कांग्रेस ओम नमो भगवते वासुदेवाय को भी भूल गए।
कोलकाता। बंगाल (Bengal) के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को रविवार शाम से सीने में दर्द और पसीने की शिकायत के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया। कोलकाता के वुडलैंड मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Woodland Multispeciality Hospital, Kolkata) के एक बयान में कहा गया है कि बाबुल […]
9 हजार तक पहुंच गई जांचे गए सैम्पलों की संख्या, 18 प्रतिशत के ऊपर पहुंचा संक्रमण इंदौर। पहली बार शहर में 10 हजार से अधिक पाजिटीव मरीज (Positive patients) अस्पताल ((hospital) ) और सेल्फ आइसोलेशन में है। कल पहली बार 9 हजार से अधिक सैम्पलों की भी जांच की गई है, जिसमें रिकार्ड तोड़ आंकड़ा […]
रेलवे की नियमित ट्रेनों के साथ अब पर्यटन ट्रेन शुरू करने की कवायद इन्दौर। रेलवे अपनी नियमित ट्रेनों को स्पेशल के रूप में चलाने के बाद अब आईआरसीटीसी द्वारा संचालित पर्यटक ट्रेनों को भी शुरू करने जा रहा है। पहली टे्रन इन्दौर को गंगासागर के लिए मिली है। वहीं एक अन्य ट्रेन भी मिली है, […]
नंदन नगर में वारदात, पत्नि का आरोप पति का मजाक उड़ाते थे हत्यारे इंदौर। रात को एक मृत युवक के परिजन ने एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए हंगामा किया। आरोप है कि युवक की हत्या की गई। हत्या में मोहल्ले के ही चार लोगों के नाम बताए जा रहे हैं। […]