बड़ी खबर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात की


जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने उदयपुर में (In Udaipur) कन्हैयालाल के परिजनों (Kanhaiyalal Family) से मुलाकात की (Met) । उन्होंने पीड़ित परिवार (Victim’s Family) को 51 लाख रुपए का चेक सौंपा (Handed over a Check of Rs. 51 Lakh) और कन्हैया के दोनों बेटों को (Kanhaiya’s Two Sons) सरकारी नौकरी देने का वादा किया (Promised to give Government    Job) । 28 जून को दो लोगों ने दर्ज़ी कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि उदयपुर की जो घटना हुई है, उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, जिस तरीके से हत्या की गई, वो एक जघन्य अपराध है। हमने तत्काल और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया, एसओजी-एटीएस को केस दे दिया और पूरी रातभर में ही पता लगा लिया कि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से संबंधित है ये घटना, इसके मायने होते हैं कि आतंकवाद से संबंधित घटना है। ये कोई 2 धर्मों के बीच में झगड़े होने वाली बात नहीं है।

मुख्यमंत्री ने मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में एक तरफ जहां आरोपियों को जल्दी पकड़ने और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को पता लगाने के लिए शाबाशी दी तो यह भी कहा कि एनआईए जल्दी से जल्दी केस की जांच करके उन्हें सख्त सजा दिलाए। सीएम अशोक गहलोत ने इसे जघन्य हत्या बताते हुए कहा कि इसने प्रदेश को ही नहीं पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। गहलोत ने आरोपियों को जल्दी पकड़ने की बात कहते हुए पुलिस के काम को अच्छा बताया। मुख्यमंत्री ने कहा, ”हमारी पुलिस और एसओजी ने अच्छा काम किया। एक तरफ हत्यारों को पकड़ लिया और दूसरी तरफ मालूम कर लिया कि इनका अंतरराष्ट्रीय संगठनों से संबंध है। इसलिए एनआईए आई है पिक्चर के अंदर। केस को अपने हाथ में ले लिया है। हमारी एटीएस, एसओजी सहयोगी करेगी।”

इसलिए जब ये यूएपीए के अंतर्गत जो आतंकवादी गतिविधि होती है, उसकी धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है एसओजी द्वारा, तो स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से बहुत तत्काल कार्रवाई हुई है और कल मैंने सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से जब मीटिंग ली, तो सबने एक स्वर में इस बात की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह गृहमंत्री अमित शाह से भी बात करेंगे और विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया से भी सहयोग लेंगे। मुख्यमंत्री ने एनआईए से जल्दी जांच और सजा की मांग करते हुए कहा, ”एनआईए का देश में बहुत बड़ा काम है। जिन लोगों ने हत्या की है उन्होंने वीडियो बनाया है।हम एनआईए से रिक्वेस्ट करेंगे कि केस को फास्ट ट्रैक में लें। जल्दी चालान पेश हो और सभी प्रक्रिया का पालन करते हुए जल्द सजा घोषित हो।”

मुख्यमंत्री ने कहा, ”जिस तरह हमने पॉक्सो ऐक्ट के तहत 9 लोगों को फांसी दिलाई है, यह केस भी बहुत संगीन है। इसी तरह एनआईए समयबद्ध तरीके से एक महीने में सजा दिलाए। सभी लोगों की भावना है कि जल्दी सजा मिले। देश में आक्रोश है।” यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस ने चूक की, समय रहते सुरक्षा दी गई होती तो कन्हैयालाल जिंदा होते। गहलोत ने कहा, ”एनआईए हर पहलू से जांच करेगी। सारी बातें पता चल जाएंगी, किसी ने लापरवाही की या क्या हुआ, जांच में सब आ जाएगा।”

Share:

Next Post

उद्धव ठाकरे पर अब कांग्रेस भी भड़की, कहा- लड़ना नहीं चाहते, लीडरशिप पर सवाल

Thu Jun 30 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा देने वाले उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट का सामना किए बिना ही इमोशनल भाषण देते हुए विदाई ली है। माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी छवि सत्ता के खेल से परे रहने वाले और सिद्धांतों पर डटने वाले शख्स के तौर पर पेश करने की कोशिश की […]