व्‍यापार

Zomato के निवेशकों को भारी पड़ी ब्लिंकिट डील, 4 दिन में डूब गए 12000 करोड़


नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलिवरी करने वाली कंपनी Zomato के निवेशकों को इस हफ्ते तगड़ा नुकसान हो गया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के बोर्ड ने ब्लिंकिट के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। इसके बाद से अब तक Zomato का स्टॉक 25 फीसदी तक टूट चुका है। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैपिटल भी करीब 12 हजार करोड़ रुपये कम हो गया है।

अभी क्या है स्टॉक भाव : बीएसई इंडेक्स पर Zomato का स्टॉक भाव करीब 4 फीसदी टूटकर 55 रुपये के स्तर तक आ गया है। वहीं, मार्केट कैपिटल भी 43,660 करोड़ रुपये है। हालांकि, Zomato के स्टॉक का ऑल टाइम लो लेवल 50.35 रुपये है। बीते 11 मई के दिन Zomato ने इस स्तर को टच किया था।


2021 में लॉन्च हुआ था आईपीओ : बीते साल ही Zomato का आईपीओ लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इसके लिए 76 रुपये इश्यू प्राइस रखा था। वर्तमान भाव से स्टॉक 28 प्रतिशत नीचे आ चुका है। स्टॉक ने नवंबर 2021 में 169.10 रुपये के 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छु लिया था।

ब्लिंकिट डील का असर : Zomato के स्टॉक में लगातार हो रही गिरावट को लेकर बाजार जानकारों का कहना है कि ब्लिंकिट डील कंपनी के मुनाफे की राह को नुकसान पहुंचाएगा। बता दें कि Zomato लिमिटेड ने 568.16 मिलियन डॉलर यानी करीब 4447 करोड़ रुपये में ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया है।

पिछले साल ही ग्रोफर्स ने अपना नाम बदलकर ‘ब्लिंकिट’ कर दिया था। यह कंपनी 10 मिनट में डिलिवरी की गारंटी देती है।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात की

Thu Jun 30 , 2022
जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने उदयपुर में (In Udaipur) कन्हैयालाल के परिजनों (Kanhaiyalal Family) से मुलाकात की (Met) । उन्होंने पीड़ित परिवार (Victim’s Family) को 51 लाख रुपए का चेक सौंपा (Handed over a Check of Rs. 51 Lakh) और कन्हैया के दोनों बेटों को (Kanhaiya’s Two […]