देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए साल के पहले हफ्ते बिलासपुर में

रायपुर / बिलासपुर । जनवरी के पहले हफ्ते में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। उनका रात्रि विश्राम भी बिलासपुर में रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार रविवार 3 जनवरी को मुख्यमंत्री झलमला (पुसौर) में आदर्श धान खरीद केंद्र और गौठान का निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद वे 1 बजकर दस मिनट में एसईसीएल हेलीपेड बिलासपुर पहुंचेंगे। बिलासपुर में दोपहर सवा एक बजे नूतन चौक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिसके बाद डेढ़ बजे से ढाई बजे तक लाल बहादुर शास्त्री मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर समय छत्तीसगढ़ भवन में आरक्षित रहेगा। जिसके बाद मुख्यमंत्री 3:30 बजे से तारबहार अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे। वे शाम चार बजे राजेंद्र नगर चौक में स्वर्गीय श्यामलाल चतुर्वेदी की मूर्ति का अनावरण करने के बाद न्यू सर्किट हाउस भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। बघेल न्यू सर्किट हाउस में विभिन्न संगठन प्रमुख समाज प्रमुख अधिकारियों एवं प्रतिनिधि मंडल से भेंट एवं चर्चा के पश्चात रात्रि विश्राम करेंगे।

इधर मंगलवार को कलेक्टर डा.सारांश मित्तर ने मंथन सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रवास को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री के संभावित प्रवास के मद्देनजर उन्होंने आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है । एजेंसी

Share:

Next Post

अभिनेता अमिताभ बच्चन क्यों करते है, हमेशा ही अपने ट्वीट्स की गिनती

Wed Dec 30 , 2020
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को आपने सोशल मिडिया पर सबसे चर्चित रहने वाले अभिनेता है। उनकी मजाकिया और प्रेरणस्रोत पोस्ट्स को देखने के लिए फैन्स हमेशा ही बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। अमिताभ बच्चन की एक खास बात है कि वे हमेशा अपने ट्वीट का नंबर पोस्ट में मेंशन करते हैं। […]