उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

वीसी में तीसरी लहर का अंदेशा जताया मुख्यमंत्री ने

  • क्राइसिस मैनेजमेंट समिति पदाधिकारियों से कहा अस्पतालों में तैयारी पूरी रखें-बच्चों का वैक्सीनेशन तेजी से किया जायें

उज्जैन। रविवार शाम को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो कांफे्रेसिंग के जरिये ग्राम, विकासखंड और जिला स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कोरोना तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए सभी को अलर्ट रहने का कहा तथा संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए कोविड सेंटरों से लेकर अस्पतालों तक में इंतजाम पुख्ता रखने का कहा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आज से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। इसे तेजी से पूरा करवाया जाये।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड की तीसरी लहर के संभावनाओं को देखते हुए कल शाम जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को वीसी के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली जाये। जिला स्तर पर कोविड केयर सेन्टर फिर से शुरू किये जाये। ब्लॉक स्तर पर भी कोविड केयर सेन्टर समय रहते तैयार कर लिये जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वेक्सीन के डोज लगना शुरू हो जायेंगे। यह कार्य तेज गति से संबंधित अधिकारी कर्मचारी मिलकर करें। कोविड केयर सेन्टरों की तैयारियों पर जोर देते हुए मुख्यमंंत्री ने कहा कि प्रत्येक सेंटर पर डॉक्टर, आवश्यक स्टाफ, दवाईयां, एम्बुलेंस, साफ सफाई तथा भोजन की व्यवस्था पुख्ता की जाये। यथासंभव निजी संस्थाओं को कोविड केयर सेन्टर के संचालन से जोड़ा जाये। यदि एसिम्टोमेटिक मरीज आते है और उनके लिए आइसोलेशन की व्यवस्था न हो, उन्हें कोविड केयर सेन्टर में रखे जाने की व्यवस्था तत्काल की जाये। वीसी में कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, सीएचएमओ डॉ.संजय शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार, महिला बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ऑक्सीजन सिलेंडर और सीटी स्कैन मशीन तैयार रखें
मुख्यमंत्री वीसी में यह भी कहा कि जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेण्डर भरने के अनुबंध कर लिये जायें। जिलों में निजी क्षेत्र द्वारा स्थापित एएसयू को शीघ्र संचालित करवाने की तैयारी कर ली जाये। अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की व्यवस्था रखी जाये। शासकीय संस्थाओं में बिस्तर की उपलब्धता कार्ययोजना बनाकर की जाये। जहां जिलों में सीटी स्केन मशीनें स्वीकृत की गई है, वहां उन्हें तत्काल शुरू किया जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना अन्तर्गत चिकित्सालयों को अनुबंधित कर सार्थक पोर्टल पर लाया जाये। मुख्यमंत्री ने योजना की समयावधि भी बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है।

युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन जरूरी
मुख्यमंत्री ने वीसी में यह भी कहा कि प्रदेश में वेक्सीनेशन का लक्ष्य संतोषजनक चल रहा है। इसके लिए उन्होनें अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई भी दी साथ ही उन्होनें नागरिकों से अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति आपस में दूरी बनाकर रखें और कम से कम सम्पर्क में रहें और मास्क पहनने। उन्होनें कहा कि किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन की कमी जिलों में न रहे। साथ ही सेम्पल लिये गये टेस्ट की 24 घंटे में रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाये। बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर कोरोना टेस्टिंग शुरू की जाये। फीवर क्लिनिक अधिक से अधिक खोले जायें। गांवों और वार्डों में होम आइसोलेशन बनायें और उन पर नजर रखें । मुख्यमंत्री ने कहा कि युद्धस्तर पर 15 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों को कोवेक्सीन का टीका लगाया जाये।

Share:

Next Post

शहर से तहसीलों तक पैर पसारने लगा कोरोना

Mon Jan 3 , 2022
उज्जैन शहर में बीती रात 7 तो नागदा में कोरोना का 1 पॉजीटिव मरीज मिला-एक्टिव केस 33 हो गए उज्जैन। पिछले 25 दिनों से शहर में कोरोना के केस बढ़ रहे थे। परंतु कल कोरोना ने जिले की एक तहसील तक पैर पसार दिए। कल शाम आई जाँच रिपोर्ट में उज्जैन शहर में 7 संक्रमित […]