बड़ी खबर

असम के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल को दी चेतावनी, बोले- मेरे खिलाफ एक शब्द बोला तो…

गुवाहाटी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को असम में रैली करने वाले हैं। उस रैली से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दी है कि अगर केजरीवाल ने उन पर झूठे आरोप लगाए तो वह उनके खिलाफ मुकदमा कर देंगे। हिमंता बिस्व सरमा का यह बयान ऐसे समय आया है, जब कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि हिमंता बिस्व सरमा के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं।

मानहानि का मुकदमा कराने की धमकी
मीडिया से बात करते हुए हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि ‘क्या मेरे खिलाफ देश के किसी हिस्से में मामले दर्ज हैं? मैं मानहानि का मामला दर्ज कराना चाहता हूं लेकिन अरविंद केजरीवाल कायर की तरह विधानसभा में बोल रहे हैं। इसलिए उन्हें 2 अप्रैल को असम आने दीजिए और यह कहने दीजिए कि हिमंता बिस्व सरमा के खिलाफ मामले दर्ज हैं। मैं उनके खिलाफ केस दर्ज करा दूंगा।’


सरमा ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘मेरे खिलाफ एक भी शब्द बोला कि मैं भ्रष्ट हूं तो अगले ही दिन मैं तुम्हारे खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर दूंगा जैसे मैंने मनीष सिसोदिया के खिलाफ किया था।’ सरमा ने कहा कि तुम्हें किसी के खिलाफ विधानसभा में नहीं बोलना चाहिए जबकि तुम्हें पता है कि मैं वहां अपना बचाव करने के लिए मौजूद नहीं रहूंगा। कोई लोगों को गुमराह कर रहा है। पूरे देश में मेरे खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है सिर्फ कुछ कांग्रेसियों ने मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे करा दिए हैं।

असम में जनसभा करेंगे अरविंद केजरीवाल
बता दें कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी अब उत्तर पूर्वी राज्य असम में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही है। इसी के लिए केजरीवाल दो अप्रैल को असम का दौरा करेंगे और यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। यह जनसभा गुवाहाटी के भरलुमुख स्थित सोनाराम उच्च विद्यालय में आयोजित होगी। इस जनसभा का आयोजन असम प्रदेश आम आदमी पार्टी कर रही है। आम आदमी पार्टी के पूर्वोत्तर प्रभारी राजेश शर्मा भी इस जनसभा के दौरान मौजूद रहेंगे।

Share:

Next Post

Realme भारत में जल्‍द लेकर आ रही अपना दमदार स्‍मार्टफोन, लीक से सामने आए ये फीचर्स

Sat Apr 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Realme अपने नए Narzo N55 स्‍मार्टफोन को भारत में इसी महीने लॉन्‍च कर सकती है। आपको बता दें कि लॉन्च से पहले टिप्सटर ने फोन की एक लीक इमेज साझा की है। Realme ने अभी फोन के नाम को कंफर्म नहीं किया है। जैसा कि शुरुआती टीजर में […]