टेक्‍नोलॉजी

Google के इस तगड़े स्‍मार्टफोन को सस्‍ते में खरीदने का मौका, यहां मिल रही भारी छूट

नई दिल्ली (New Delhi) । सस्ते में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Google के 5G फोन पर ऑफर मिल रहा है. Google के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन यानी Pixel 6a को आप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. ये फोन बेहद कम कीमत पर उपलब्ध है. कंपनी ने इसे पिछले साल जुलाई में भारत में लॉन्च किया था.

अगर 30 हजार रुपये के बजट में आप फोन तलाश रहे हैं, तो ये काफी ज्यादा पॉपुलर है. वैसे तो कंपनी ने इस फोन को 43,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन अब आप इसे 30 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.


Google Pixel 6a पर क्या है ऑफर?
पिछले हफ्ते Google Pixel 6a स्मार्टफोन 31,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा था, लेकिन अब आप इसे 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल के तहत मिल रहा है. स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. हालांकि, आपको दो कलर ऑप्शन जरूर मिल जाते हैं.

इस पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट Citi Bank क्रेडिट कार्ड, बैंक ऑफ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड और दूसरे बैंक्स पर मिल रहा है. 5 परसेंट का डिस्काउंट Flipkart Axis Bank कार्ड यूजर्स को मिल रहा है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Google Pixel 6a की बात करें तो इसमें 6.1-inch का Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें गूगल का Tensor चिपसेट देखने को मिलता है. हैंडसेट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

इसमें 12.2MP का मेन लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4410mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग कैपेसिटी के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसे तीन मेजर एंड्रॉयड अपडेट्स और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Share:

Next Post

असम के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल को दी चेतावनी, बोले- मेरे खिलाफ एक शब्द बोला तो...

Sat Apr 1 , 2023
गुवाहाटी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को असम में रैली करने वाले हैं। उस रैली से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दी है कि अगर केजरीवाल ने उन पर झूठे आरोप लगाए तो वह उनके खिलाफ मुकदमा कर देंगे। हिमंता बिस्व सरमा का यह बयान ऐसे समय […]