बड़ी खबर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की अंकिता के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा


देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (Uttarakhand CM) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अंकिता भंडारी के परिजनों को (To Ankita Bhandari’s Family Members) 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता (Financial Assistance of Rs. 25 Lakh) देने की घोषणा की (Announced to Give) । इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिए हैं।


मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी। मामले की एसआईटी जांच की जा रही है। पूर्ण निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी। सीएम धामी ने कहा, मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो आगे के लिए भी नजीर बने। पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है।

अंकिता भंडारी की हत्या के बाद पीड़ित परिवार के लिए अब मदद के हाथ बढ़ने लगे हैं। ऋषिकेश निवासी कैलाश सेमवाल ने अंकिता भंडारी के गांव जाकर एक लाख रुपए देकर उनकी आर्थिक सहायता की है, साथ ही कुछ और लोग भी अंकिता भंडारी के परिवार की आर्थिक सहायता करने के लिए प्रयास में जुटे हैं।

Share:

Next Post

दिग्विजय सिंह नामांकन दाखिल करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए

Wed Sep 28 , 2022
नई दिल्ली । दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए (For Congress President) नामांकन दाखिल करेंगे (To File Nomination), उनके बुधवार रात तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होना है। सिंह के करीबी सूत्रों ने बुधवार को कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला उनका निजी […]