img-fluid

सख्त भू-कानून को मंजूरी दे दी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट ने

  • February 19, 2025


    देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट (Chief Minister Pushkar Singh Dhami’s Cabinet) ने सख्त भू-कानून को मंजूरी दे दी (Approved the strict Land Law) । उत्तराखंड में इस कानून की मांग लंबे समय से उठ रही थी।

    जानकारी के अनुसार, धामी सरकार ने बुधवार को इस कानून को बजट सत्र में पेश करने का निर्णय लिया है, ताकि इसे लागू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “राज्य, संस्कृति और मूल स्वरूप की रक्षक हमारी सरकार!”

    उन्होंने आगे कहा, “प्रदेश की जनता की लंबे समय से उठ रही मांग और उनकी भावनाओं का पूरी तरह सम्मान करते हुए आज कैबिनेट ने सख्त भू-कानून को मंजूरी दे दी है। यह ऐतिहासिक कदम राज्य के संसाधनों, सांस्कृतिक धरोहर और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा, साथ ही प्रदेश की मूल पहचान को बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

    सीएम ने कहा, “हमारी सरकार जनता के हितों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम कभी भी उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे। इस निर्णय से यह स्पष्ट हो जाता है कि हम अपने राज्य और संस्कृति की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। निश्चित तौर पर यह कानून प्रदेश के मूल स्वरूप को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होगा।”

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नये भू-कानून के तहत उत्तराखंड में अन्य राज्यों के लोगों के जमीन खरीदने पर कुछ सख्त प्रावधान किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी कुछ प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं। इस कानून के लागू होने से बाहरी लेगों के अनियंत्रित जमीन खरीद पर रोक लगेगी और स्थानीय लोगों के हितों की सुरक्षा की जा सकेगी।

    Share:

    रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा डिप्टी CM बनेंगे, कल शपथ ग्रहण समारोह

    Wed Feb 19 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री (new chief minister of delhi) का नाम तय हो गया है. शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता (Rekha Gupta is MLA from Shalimar Bagh) दिल्ली की नई सीएम होंगी. पार्टी के दोनों पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ ने विधायकों से एक-एक करके बात की, फिर रेखा गुप्ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved