देश राजनीति

मुख्‍यमंत्री स्टालिन ने सेंथिल को लगाई फटकार, सार्वजनिक बयान को लेकर दी सलाह

नई दिल्‍ली (New Delhi) । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) ने डीएमके सांसद सेंथिल कुमार (DMK MP Senthil Kumar) को फटकार लगाई है। पार्टी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में पार्टी ने कहा कि हमने हमेशा सार्वजनिक टिप्पणी करते वक्त सम्मानजनक दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया है। बता दें, डीएमके सांसद ने हिंदी पट्टी राज्यों को गौमूत्र राज्य बताया है। भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस ने भी डीएमकी सांसद की टिप्पणी का विरोध किया है।


व्यक्तिगत राय बनाने से बचना चाहिए
डीएमके के वरिष्ठ नेता आरएस भारती ने कहा कि जैसे ही यह बयान मुख्यमंत्री को पता चला वैसे ही उन्होंने सेंथिल को कड़ी फटकार लगाई। भारती के अनुसार, सांसद ने एक बयान जारी किया है और अपने बयान पर सार्वजनिक माफी मांगी है। उन्होंने जानबूझकर टिप्पणी नहीं की थी। हमें द्रमुक संस्थापक सीएन अन्नादुरई के कर्तव्य-गरिमा-अनुशासन के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए। हमें व्यक्तिगत राय बनाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पांच विधानसभा चुनावों के नतीजों पर टिप्पणी की

अब जानिए, क्या है पूरा मामला
दरअसल, DMK सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार एस. ने लोकसभा में मंगलवार को हिंदी भाषी राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा केवल हिंदी पट्टी वाले राज्यों में ही जीत दर्ज कर सकती है। इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि भाजपा की ताकत केवल हिंदी राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर ‘गौमूत्र’ राज्य कहते हैं। सेंथिल कुमार मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। अपने भाषण के दौरान वे दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भाजपा के प्रदर्शन पर भी बोले।

हालांकि, बाद में सेंथिल कुमार एस. ने अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि जब मैंने सदन के अंदर बयान दिया तो उस समय गृह मंत्री और भाजपा सदस्य वहां मौजूद थे। यह कोई विवादास्पद बयान नहीं है। मैं अगली बार कुछ अन्य शब्दों का उपयोग करने का प्रयास करूंगा। मैं माफी मांगता हूं।

Share:

Next Post

Cyclone Michaung ने तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश में मचाई तबाही, 17 लोगों की मौत

Wed Dec 6 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने बुधवार को बताया कि चक्रवात मिचौंग (Cyclone Michaung) मध्य तटीय आंध्र प्रदेश (Central Coastal Andhra Pradesh) के ऊपर गहरे दबाव के क्षेत्र में कमजोर हो गया है। चक्रवाती तूफान मिचौंग (Cyclonic storm Michong) कमजोर (weakens) होकर मध्य तटीय एपी पर गहरे दबाव (Turned […]