देश

दिल्ली जल बोर्ड प्लांट में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, NDRF और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली (Delhi) के केशोपुर मंडी इलाके (Keshopur Mandi area) में एक बच्चा (child) बोरवेल (borewell) में गिर गया. केशापुर मंडी के पास बने दिल्ली जल बोर्ड प्लांट (Delhi Jal Board Plant) के अंदर एक 40 फुट गहरा बोरवेल है, जिसमें एक बच्चा अचानक खेलते हुए गिर गया. सूचना मिलते ही दिल्ली बच्चे को बचाने के लिए फायर सर्विस र दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद हालात का जायजा लेते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. फिलहाल, अभी तक बच्चे को निकालने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है.


दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि बचाव अभियान जारी है. जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. बता दें, जो बच्चा बोरवेल में गिरा है, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. न ही कोई अन्य जानकारी अभी तक मिली है.

गड्ढे के पैरलल में खोदा जाएगा एक और बोरवेल
जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू टीम बोरवेल के ही बगल में एक और बोरवेल खोदने की तैयारी कर रही है. जिस गड्ढे में बच्चा गिरा है, उसकी गहराई 40 फीट है. ऐसे में उसे बाहर निकालना कुछ मुश्किल हो सकता है. वहीं, नए बोरवेल की खुदाई में भी समय लग सकता है.

रस्सी से बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश
रेस्क्यू टीम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को निकालने की कोशिश में गड्ढे में रस्सी डाली. हालांकि, ये सफल नहीं हो सका. इसलिए अब दूसरा तरीका अपनाते हुए बचाव कार्य में लगी टीम एक और बोरवेल खोदने की योजना बना रही है.

Share:

Next Post

लटकती तोंद कम करने का काम आसान बना सकते हैं ये 5 ड्रिंक्स, बस पीने का समय ध्यान रखें

Sun Mar 10 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । पेट के हिस्से में जमा चर्बी बहुत जद्दी (fat is very stubborn)मानी जाती है. यानी की इसे हटाने के लिए कड़ी मेहनत (hard work)की आवश्यकता होती है. वैसे तो एक्सरसाइज(excercise) के बिना किसी भी तरीके से बॉडी के हिस्सों (body parts)में जमे फैट को हटा पाना मुश्किल है. हालांकि कुछ चीजों […]