जीवनशैली बड़ी खबर स्‍वास्‍थ्‍य

7 से 11 साल के बच्चों का जल्‍द होगा टीकाकरण, DGCI ने ‘कोवोवैक्स’ को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली. बहुत जल्द अब अपने देश में भी 7 से 11 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. फिलहाल 12 साल से ऊपर के बच्चे को अपने देश में कोरोना की वैक्सीन(corona vaccine) लगाई जा रही है. भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) की एक्सपर्ट कमिटी ने इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा तैयार वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की है. इसका मतलब है कि कुछ कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद इस वैक्सीन को 7 से 11 साल के बच्चों में लगाई जा सकती है.



2 से 7 साल के बच्चों के लिए भी मांगी थी मंजूरी
एसआईआई द्वारा तैयार इस वैक्सीन का नाम कोवोवैक्स (Covovax) है. उम्मीद है कि बहुत जल्दी बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. कंपनी ने इस संबंध में कोवोवैक्स की इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मांगी थी. एसआईआई ने 2 से 7 साल के बच्चों को भी कोवोवैक्स वैक्सीन देने के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी लेकिन फिलहाल एक्सपर्ट कमिटी की ओर से 7 से 11 साल के बच्चों को यह वैक्सीन देने की मंजूरी मिली है. बहुत जल्दी डीजीसीआई की ओर से इसकी अंतिम मंजूरी मिल जाएगी.

16 मार्च को किया था आवेदन
सीरम इंस्टीट्यूट(Serum Institute) ने इसके लिए 16 मार्च को आवेदन दिया था. पिछले महीने एक्सपर्ट कमिटी ने कंपनी से कुछ और डेटा की मांग की थी. डीजीसीआई ने पिछले साल कोवोवैक्स वैक्सीन की विशेष परिस्थिति में वयस्कों को देने के लिए सीमित इमरजेंसी इस्तेमाल(emergency use) की मंजूरी दी थी. इसके बाद इस साल 9 मार्च को 12 से 17 साल के बच्चे को यह वैक्सीन विशेष परिस्थिति में देने की अनुमति दी थी.

Share:

Next Post

Ranji Trophy Final: यश और शुभम ने जड़े शतक, इतिहास रचने की ओर मध्य प्रदेश ने बढ़ाए कदम

Sat Jun 25 , 2022
बेंगलुरु. युवा बल्लेबाज यश दुबे (batsman yash dubey) और शुभम शर्मा की शतकीय पारियों के दम पर मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी-2022 के फाइनल में मुंबई के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. यश और शुभम के बीच दूसरे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी हुई. मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) ने अपने पहले रणजी खिताब […]