बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

खजुराहो से VD शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रही सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द, जानें वजह

खजुराहो। भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) के खिलाफ खजुराहो लोकसभा सीट (Khajuraho Lok Sabha Seat) से इंडिया गठबंधन की तरफ से सपा प्रत्याशी (SP Candidate) मीरा यादव (Meera Yadav) क़ो बड़ा झटका लगा है। नामांकन (nomination) फार्म पर हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी (Election Officer) सुरेश कुमार ने निरस्त (canceled) किया नामांकन।

खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा दीप नारायण यादव का नामांकन निरस्त हो गया है। इससे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की राह आसान हो गई है। कांग्रेस ने यह सीट सपा के लिए छोड़ी थी। अब इस सीट से इंडिया गठबंधन का कोई प्रत्याशी मुकाबले में नहीं रह गया है।

मीरा के पति दीपनारायण यादव ने कहा कि गुरुवार को तो अधिकारियों ने वेरिफाई किया था। नियमावली में साफ नियम है कि कुछ कमी है तो निर्वाचन अधिकारी उसमें सुधार के लिए कहता है। गुरुवार को अधिकारियों ने नामांकन को ओके किया था। अब उसमें दो कमियां बताई जा रही हैं। दो जगह उम्मीदवार के सिग्नेचर होते हैं। एक जगह तो है और दूसरी जगह नहीं है। मतदाता परिचय पत्र की पुरानी सर्टिफाइड कॉपी दी है। उसकी वजह यह है कि हमने 2 अप्रैल को आवेदन दिया था।


3 अप्रैल को कॉपी नहीं मिल पाई। हमारे पास जो सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध थी, वह हमने लगा दी। अगर आपको खराब दिख रही थी, पुरानी दिख रही थी तो हमें कहा जाता। हम वह भी उपलब्ध करा देते। हम 3 बजे के पहले सामने थे। कलेक्टर ने मुझसे कहा कि नामांकन निरस्त कर दिया है। हमने कहा कि अभी समय है। तीन बजने में वक्त है। यदि कोई कमी है तो हम उसे ठीक कर देंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को लग रहा था कि कमी है तो वह हमें बता सकते थे। हम उसे ठीक कर देते। हम इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पास जाएंगे।

समाजवादी पार्टी ने एक अप्रैल को खजुराहो लोकसभा सीट के उम्मीदवार को 24 घंटे में बदल दिया था। पहले सपा ने मनोज यादव को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही सपा ने मनोज यादव की जगह पूर्व विधायक मीरा दीपनारायण यादव को टिकट दे दिया। वहीं मनोज यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। मीरा यादव निवाड़ी की पूर्व विधायक हैं। उनके पति दीप नारायण सिंह यादव भी मध्य प्रदेश में सपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे चुके हैं। वह 2007 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की गरौठा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।

Share:

Next Post

MP में कांग्रेस को फिर झटका, कमलनाथ के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना आज शाम भाजपा में होंगे शामिल

Fri Apr 5 , 2024
भोपाल: कमलनाथ (Kamlanath) के साथ पूरे 44 साल जीवन के देने वाले उनके कट्‌टर समर्थक और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना (Deepak Saxena) अब उनका साथ पूरी तरह से छोड़ चुके हैं. शुक्रवार को वे तकरीबन 150 कारों के काफिले के साथ भोपाल (Bhopal) के लिए रवाना हुए. भोपाल में वे बीजेपी (BJP) को आज ज्वॉइन […]