उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

तिरंगा यात्रा में जय श्री राम के नारे लगाने पर बच्चों को पीटा

यह स्कूल है जहाँ मामला हुआ.
  • स्कूल संचालिका सहित एक शिक्षिका पर मामला दर्ज

उज्जैन। जिले में जय श्रीराम का नारा लगाने पर छात्रों की डंडों से पिटाई की गई। छात्रों ने यह नारा स्कूल की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान लगाया था।
उज्जैन जिले की नागदा तहसील के मदर मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा 15 अगस्त पर निकाली गई तिरंगा यात्रा में कुछ छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो छात्रों की डंडों से पिटाई की गई। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चों द्वारा रैली में अनुशासनहीनता करने पर सख्ती की गई थी। इस मामले में नागदा पुलिस को की गई शिकायत में पीडि़त छात्र ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी।

जय श्रीराम के नारे लगाने पर स्कूल की संचालिका मारिया शेखावत और एक शिक्षक ने बच्चों को डंडों से पीटा। अपशब्द भी कहे। छात्र ने कहा कि शिक्षकों का कहना था कि जय श्रीराम के नारे लगाने की क्या जरूरत है। शिकायत के बाद पुलिस ने 5 बच्चों का मेडिकल कराया, मेडिकल में सभी बच्चों के हाथ और पैर पर मारपीट के निशान थे। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने स्कूल संचालिका एवं एक शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में स्कूल की संचालिका मारिया शेखावत का कहना है कि बच्चों के साथ थोड़ी बहुत सख्ती की गई है यह सही बात है। रैली के दौरान कुछ बच्चे बहुत ज्यादा अनुशासनहीनता कर रहे थे। कुछ बच्चे रैली की शुरुआत में ही शिक्षक का कहना नहीं मानकर रैली में अनियमितता कर रहे थे, उन्हें ऐसी हरकत नहीं करने के लिए कहा गया था।

Share:

Next Post

हेडकाउंट डिवाइस से हो रही है महाकाल के लाखों श्रद्धालुओं की हर दिन गिनती

Wed Aug 16 , 2023
15 अगस्त को प्रात: 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक 5 लाख 45 हजार से अधिक भक्तों ने किए दर्शन उज्जैन। महाकाल मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की प्रतिदिन गिनती की जाती है। महाकाल मंदिर में स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा लगाई गई हेड काउंट डिवाइस के जरिए हर दिन श्रद्धालुओं की गिनती की […]