उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

हेडकाउंट डिवाइस से हो रही है महाकाल के लाखों श्रद्धालुओं की हर दिन गिनती

  • 15 अगस्त को प्रात: 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक 5 लाख 45 हजार से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

उज्जैन। महाकाल मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की प्रतिदिन गिनती की जाती है। महाकाल मंदिर में स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा लगाई गई हेड काउंट डिवाइस के जरिए हर दिन श्रद्धालुओं की गिनती की जाती है। इस भीड़ में आम लोग ही नहीं बल्कि वीआईपी और फिल्म स्टार शामिल हैं। महाकाल मंदिर के सभी आगमन और निर्गम गेट पर कैमरे लगाए गए हैं उन कमरों में लगी डिवाइस श्रद्धालुओं की गिनती करती है और फिर उन आंकड़ों की गणना के बाद यह तय किया जाता है कि कितने श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। कल 15 अगस्त को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रावण अधिक मास होने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकाल दर्शन करने पहुँचे।



महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्रावण माह में श्रद्धालुओं की गणना करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा लगाई गई हेड काउंट डिवाइस के माध्यम श्रद्धालुओं के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगमन की संख्या की जानकारी भी मिल रही है। 15 अगस्त को प्रात 3 बजे भस्मार्ती से रात्रि 9 बजे तक लगभग कुल 5 लाख 45 हजार से अधिक दर्शनार्थियों ने महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। फिल्म क्षेत्र के लोग भी दर्शन करने आ रहे हैं।

Share:

Next Post

स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगाँठ पूरे उत्साह के साथ मनाई गई

Wed Aug 16 , 2023
अंचल में मना स्वतंत्रता दिवस का जश्न..ध्वजारोहण हुआ मुख्यमंत्री के संदेश में नागदा के जिला बनाने का भी हुआ जिक्र-महिदपुर में स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी नागदा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा शहर राष्ट्रीयता के रंग में रंगा नजर आया। शहर में स्कूली बच्चों की रैलियाँ, आकर्षक कार्यक्रम विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं द्वारा […]