इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लालबाग घूमने गए बच्चों ने की परिसर की सफाई

  • बस्ती फाउंडेशन के बच्चों ने देखा कल लालबाग

इंदौर। लगातार छह बार स्वच्छता में नंबर वन का तमगा हासिल कर चुके इंदौर के बड़ों के साथ ही बच्चों के रग-रग में सफाई की आदत बन चुकी है। कल इंदौर के लालबाग को देखने आए बच्चों ने यहां परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
सीआईआई (कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज) के यंग इंडियंस इंदौर चैप्टर ने बस्तियों के बच्चों के लिए काम कर रही संस्था ‘बस्ती फाउंडेशन’ के बच्चों के लिए यह टूर प्लान किया था। इसमें शहर की विभिन्न बस्तियों के बच्चे पहुंचे थे।


जब बच्चे यहां पहुंचे और लालबाग देखने के बाद परिसर घूमने बाहर आए तो यहां फैले कचरे को खुद साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया। यंग इंडियंस चैप्टर के राहुल सिंघल और आरती जाजू ने कहा कि बच्चों ने वहां फैले गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने के साथ ही प्लास्टिक का कचरा भी अलग किया और संकल्प लिया कि वे इसी तरह अपनी बस्तियों को भी साफ करने के लिए कदम उठाएंगे और अन्य को प्रेरित करेंगे।

Share:

Next Post

संसद सुरक्षा मामला: आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराना चाहती है पुलिस, कोर्ट में दी अर्जी

Thu Dec 28 , 2023
नई दिल्ली: 13 दिसंबर को संसद में हुई सुरक्षा के चूक के मामले में जांच लगातार जारी है. दिल्ली पुलिस ने पांचों आरोपियों सागर शर्मा, नीलम आजाद और अमोल शिंदे, ललित झा, मुकेश कुमावत, और मनोरंजन डी को पटियाला हाउस में पेश किया है, साथ ही आरोपियों के पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की अर्जी दाखिल की […]