बड़ी खबर

चीन ने एयर इंडिया की फ्लाइट पर हांगकांग के लिए लगाया प्रतिबंध


नई दिल्ली। भारत की सरकारी एविएशन कंपनी एयर इंडिया को दो सप्ताह के लिए हांगकांग में उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली से हॉन्गकॉन्ग के लिए नियमित उड़ान भरने वाली एयर इंडिया पर चीनी सरकार ने रोक लगा दी है, जिसकी वजह से सोमवार को उडान भरने वाली एयर इंडिया का विमान हॉन्गकॉन्ग नहीं गया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली वापसी वाली फ्लाइट भी दिल्ली नहीं आई है। 14 अगस्त को संचालित एयर इंडिया की दिल्ली-हांगकांग उड़ान में 11 कोविड -19 मामले सामने आए, जिसके बाद चीनी सरकार ने हांगकांग के लिए एयर इंडिया की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हॉन्गकॉन्ग ने एयर इंडिया के आगे की फ्लाइट ऑपरेटिंग पर पाबंगी लगा दी है, क्योंकि एयर इंडिया पर आरोप लगाया गया है कि उसने कई कोरोना संक्रमित मरीजों को ले गया है। 17 अगस्त को एयरलाइन ने घोषणा की थी कि उसकी दिल्ली-हॉन्गकॉन्ग फ्लाइट स्थगित कर दी गई है।

चीनी सरकार के कदम ने भारत में फंसे हॉन्गकॉन्ग के हजारों यात्रियों को प्रभावित किया है। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर ट्रैवल प्लान रीशेड्यूल करने को कहा। एक यात्री के ट्वीट का जवाब देते हुए, एयर इंडिया ने ट्वीट कहा कि, हांगकांग अधिकारियों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण, एआई 310/315, दिल्ली-हांगकांग-दिल्ली की 18 अगस्त 2020 की फ्लाइट स्थगित हो गई है। इस संबंध में और जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी। यात्री एयर इंडिया के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।

Share:

Next Post

मप्र के जबलपुर और मंडला जिले में 48 घंटे से बारिश से बाढ़ बेकाबू, जनजीवन अस्त व्यस्त

Tue Aug 18 , 2020
नर्मदा पुल डूबा , बरगी डैम के 13 गेट खोले, 1 लाख 21 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जबलपुर। मध्य प्रदेश के इंदौर भोपाल सहित कई जिलों में मानसून काफी सक्रिय हो गया है ।आधा मध्यप्रदेश तरबतर हो गया है , लेकिन भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रदेश का जबलपुर मंडला और होशंगाबाद जिले प्रभावित हुए […]