विदेश

अमेरिका से जाने वाली फ्लाइट को चीन ने नहीं दी लैंडिंग की इजाजत, हवा में ही वापस लौटना पड़ा

शंघाई। अमेरिका (America) से चीन (China) के शंघाई (Shanghai) शहर जा रही एक फ्लाइट को हवा में ही वापस (return flight back in the air) लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि डेल्टा एयरलाइन (Delta Airlines) के इस विमान में महामारी (Pandemic) से संबंधित स्वच्छता जरुरतों का पालन नहीं किया गया था इसलिए फ्लाइट में शंघाई में लैंड करने की इजाजत नहीं (not allowed to land in shanghai) दी गई. इस संबंध में सेन फ्रेंस्सिको(san francisco) में चीनी वाणिज्यिक दूतावास ने अपना विरोध जताया और एयरलाइन कंपनी को फटकार लगाई. हाल के दिनों में कोरोना वायरस (Corona virus) की रोकथाम के मद्देनजर चीन की ओर आने वाली कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.



चीन(china) में फरवरी 2022 में होने वाले विंटर ओलंपिक से पहले देश में कोरोना महमारी की रोकथाम के लिए कोशिशें की जा रही है. इसके चलते चीन में गवर्नंमेंट अथॉरिटी ने कई फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है और आवागमन पर आंशिक रोक लगा दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका(US) से आने वाली इस फ्लाइट में सवार यात्रियों के पास कोविड-19 टेस्ट के रिजल्ट एक्सपायर हो चुके थे इसलिए डेल्टा एयरलाइंस के इस विमान को बीच में ही वापस लौटना पड़ा. अमेरिकी एयरलाइंस डेल्टा ने क्रिसमस के दौरान ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण के चलते कई अपनी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के कारण 4500 फ्लाइट्स को रद्द किया गया था.
बताया जा रहा है कि ताइवान से शंघाई आने वाले विमानों की संख्या को भी डिसइंफेक्शन प्रोसिजर के कारण कम कर दिया गया है. इन दिनों में चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. चीन सियान शहर में पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन लगा हुआ है.

Share:

Next Post

किसी विदेशी को श्रीलंकन नागरिक से करना है शादी तो लेनी होगी NOC

Tue Dec 28 , 2021
कोलंबो। अगर किसी को श्रीलंका (Sri Lanka) के नागरिक से शादी (Marriage Act) करनी है, तो उसे पहले यहां के रक्षा मंत्रालय से नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट(No Objection Certificate from Ministry of Defense) यानी एनओसी (NOC)लेनी होगी. सुरक्षा कारणों से श्रीलंका (Sri Lanka) ने यह अनिवार्य किया है. श्रीलंकाई सरकार(Sri Lankan Government) के इस फैसले की […]