विदेश

पाकिस्तान को सशस्त्र ड्रोन देगा चीन, भारत से जुड़ी इस सीमा पर होंगे तैनात

इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान अब चीन से लंबी दूरी के मध्यम अक्षांश वाले मानवरहित विमान (यूएवी) यानी ड्रोन हासि‍ल कर रहा है। काई हांग-4 (सीएच-4) नाम के ड्रोन की खेप जल्द पाकिस्तानी सेना का हिस्सा होगी। यही नहीं पाकिस्तान इन ड्रोनों को जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात करने वाला है।

खुफिया सूत्रों के हवाले से मीडिया में आई खबरों को सही माने तो ब्रिगेडियर मुहम्मद जफर इकबाल के नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना के दस सदस्य चीन इस रक्षा सौदे की प्रक्रिया की समीक्षा करने गए हैं। चीन की कंपनी एयरोस्पेस लांग मार्च इंटरनेशनल ट्रेड कंपनी की फैक्ट्री में इस पाकिस्तानी दल ने अधिग्रहण के लिए परीक्षण किया। बताया जाता है कि इकबाल पिछले साल दिसंबर में भी एक्सेप्टेंस टेस्ट के लिए चीन गए थे। इन सशस्त्र ड्रोन की पहली खेप पाकिस्तान को चीन से इसी साल मिल जाएगी।

बतादें कि सीएच-4 ड्रोन एक साथ 1200 से 1300 किलो का भार लेकर उड़ान भर सकता है। यह सैटेलाइट कम्यूनिकेशन से भी जुड़ा हुआ है। यह विभिन्न प्रकार के युद्धक उपकरणों से भी लैस है। यह ड्रोन इस समय इराकी सेना के साथ ही रायल जार्डन एयरफोर्स के पास भी है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान सीएच-4 ड्रोन को जम्मू और कश्मीर से लगी सीमा पर तैनात करेगा।

Share:

Next Post

हरियाणा विधानसभा में विधायकों को प्रवेश के लिए दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

Tue Aug 18 , 2020
चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी और ‘चीन में निर्मित’ सेनिटाइजर या मास्क का परिसर में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। राज्य विधानसभा का सत्र 26 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। […]