विदेश

US में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चीनी नागरिक को सजा दी गई


वाशिंगटन । मनी लॉन्ड्रिंग का दोषी पाए जाने पर एक अमेरिकी अदालत ने चीन के एक नागरिक को पांच साल जेल की सजा सुनाई है। इस नागरिक पर मैक्सिको में मादक पदार्थों का उत्पादन करने वाले संगठनों के लाखों डॉलर के काले धन को वैध बनाने का आरोप है।

अमेरिका के न्याय विभाग के मुताबिक, चीनी नागरिक शूंयोंग वू को अमेरिका में बड़े पैमाने पर कोकीन की तस्करी में मदद करने का दोषी पाने पर पांच साल की जेल और उसकी 42 लाख डॉलर की संपत्ति को जब्त करने के आदेश दिए हैं। 40 वर्षीय वू पर आरोप है कि उसने मैक्सिको के मादक पदार्थों के तस्करों से संपर्क कर उनकी अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी करने में मदद की है।

Share:

Next Post

सामान्‍य जुकाम में घातक कोरोना के खिलाफ प्रतिरक्षा पैदा हो जाती है : शोध

Thu Oct 1 , 2020
न्‍यूयार्क । कोरोना वायरस इस वक्‍त पूरी दुनिया के लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसे में तमाम शोध इसे लेकर आजकल विश्‍वभर में हो रहे हैं, ऐसे ही एक हालिया हुए शोध में दावा किया गया है कि कोरोना के सामान्य असर के कारण होने वाले जुकाम के पीड़ितों में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के घातक […]