विदेश

चीनी युद्धक विमानों ने एक बार फिर ताइवान की सीमा में की घुसपैठ

-ताइवान ने युद्धपोत और मिसाइल प्रणाली को किया तैनात

ताइपे (Taipei)। चीन के दस युद्धक विमानों (China’s ten warplanes) ने रविवार को एक बार फिर ताइवान की सीमा में घुसपैठ (again infiltrating Taiwan border) की। इस घुसपैठ के बाद हरकत में आई ताइवान एयरफोर्स (Taiwan Airforce) ने गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ चीन के चार युद्धपोत (four battleships) भी गश्त करते नजर आए। चीन द्वारा एक हफ्ते के भीतर ताइवान सीमा उल्लंघन की यह दूसरी घटना है।


गत गुरुवार को 37 चीन युद्धक विमानों ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी थी। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रविवार दोपहर तकरीबन दो बजे 24 चीन युद्धक विमानों की पहचान की गई। इनमें जे-10, जे-11, जे-16 और सू-30 युद्धक विमानों के साथ ही एच-6 बमवर्षक विमान शामिल थे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि विमानों ने कहां से उड़ान भरी, लेकिन बताया गया कि 10 विमानों ने ताइवान की मेडन लाइन को पार किया।

उधर चीन ने कहा कि वह इस सीमा को नहीं मानता और गत वर्ष से लगातार इसका उल्लंघन कर रहा है। चीनी गतिविधियों के जवाब में ताइवान ने अपने युद्धक विमान भेजे और स्थिति पर नजर रखने के लिए युद्धपोत व मिसाइल प्रणाली को तैनात कर दिया है।

Share:

Next Post

Scotland: पूर्व मंत्री निकोला स्टर्जन पार्टी के वित्तीय मामलों में गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार

Mon Jun 12 , 2023
लंदन (London)। स्कॉटलैंड (Scotland) की राजनीति में कई वर्षों तक अपना दबदबा रखने वालीं पूर्व मंत्री निकोला स्टर्जन (Former minister Nicola Sturgeon) को उनकी पार्टी के वित्तीय मामलों में गड़बड़ी (Disturbances in financial matters) करने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। स्वतंत्रता की समर्थक स्कॉटिश नेशनल पार्टी के वित्तीय मामलों में गड़बड़ी की […]