img-fluid

चिराग पासवान खुलकर बोलें कि वो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं…तेजस्वी का दावा

June 22, 2025

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान (chirag paswan) इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में बिहार के आरा में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने पूरे बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात (talk of contesting elections) कही थी. उनके इस ऐलान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. वहीं अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चिराग के विधानसभा चुनाव लड़ने पर तंज कसा है.

तेजस्वी यादव का कहना है कि चिराग पासवान खुलकर बोलें कि वो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि चिराग ये बात न करें कि बिहार बुला रहा है. एएनआई के एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान आरजेडी नेता ने कहा कि चिराग या किसी और को मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है तो इस बात को वो खुलकर बोलें कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि अब हमको बिहार बुला रहा है इस तरह की बात कर ड्रामा करने की क्या जरूरत है. तेजस्वी ने ये भी कहा कि क्या उन्हें इतने साल से बिहार से भगा दिया था.


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंटरव्यू के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के तमाम नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जैसा कलाकार इस देश में पैदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं और मीडिया को हाईजैक कर लिया गया है. नीतीश कुमार निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश थक चुके हैं बिहार में रिटायर्ड और भ्रष्ट अधिकारी सरकार चला रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भी अपना पक्ष रखा और कहा कि निजी क्षेत्र में आरक्षण होना चाहिए. इसके अलावा भी और भी कई मुद्दों पर उन्होंने बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी.

दरअसल बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. चिराग की पार्टी के सांसद अरुण भारती समेत कई नेता पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं. वहीं खुद चिराग ने भी कह चुके हैं कि पार्टी अगर चाहेगी तो वो विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि केंद्र से ज्यादा उनका मन बिहार की राजनीति में है. उनके इस बयान के बाद से सूबे की सियासत गरमा गई है.

Share:

  • एअर इंडिया ने बदला अपना उड़ान शेड्यूल, 15 जुलाई तक इन रूट्स पर रहेगा असर

    Sun Jun 22 , 2025
    नई दिल्ली: एअर इंडिया (Air India) ने रविवार, 22 जून 2025 को अपने नैरोबॉडी विमानों की उड़ानों में बदलाव (Changes in flights of narrowbody aircraft) की घोषणा की. टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन ने 21 रूट्स पर सेवाओं में 5% से कम की कटौती करने का फैसला लिया है. इसमें तीन रूट्स पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved