बड़ी खबर

हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान


हाजीपुर । चिराग पासवान (Chirag Paswan) हाजीपुर सीट से (From Hajipur Seat) चुनाव लड़ेंगे (Will Contest Election) ।


लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में चिराग पासवान के नेतृत्व में संसदीय दल की बैठक की । चिराग पासवान ने कहा प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चल रही है, कुछ नामों का सुझाव बिहार संसदीय बोर्ड द्वारा आया है उस पर भी चर्चा हुई है। हाजीपुर सीट से एनडीए के प्रत्याशी के रूप में मैं खुद चुनाव लड़ूंगा।

बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। बिहार में भाजपा 17 और जेडीयू 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं चिराग पासवान की पार्टी हाजीपुर सहित 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के खाते में एक-एक सीट गई है। चिराग पासवान की पार्टी हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई में चुनाव लड़ेगी। जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा गया और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम काराकाट लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी।

Share:

Next Post

PM मोदी ने किया पुतिन को फोन, रूस-यूक्रेन संघर्ष को हल करने का बताया रास्ता

Wed Mar 20 , 2024
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) को उनके फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी और दोहराया कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को हल करने के लिए बातचीत और कूटनीति ही आगे का रास्ता है. अधिकारियों ने बताया कि टेलीफोन पर […]