मनोरंजन

एक साल में 14 हिट फिल्में देकर Chiranjeevi ने मचाया था तहलका, फीस में अमिताभ बच्चन को भी दी थी मात


डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1955 में जन्मे चिरंजीवी का नाम उन अभिनेताओं में शुमार है, जिनकी लोकप्रियता न सिर्फ सिर्फ भारत में है बल्कि इन्हें चाहने वाले विदेशों में भी मौजूद हैं। अभिनेता ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्म दी है। लेकिन कई सितारों की तरह इन्होंने भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई है। आइए आज अभिनेता के जन्मदिन पर हम आपको उनके फिल्मी सफर के बारे में बताते हैं, जो काफी शानदार है।

इस फिल्म से शुरू किया करियर
चिरंजीवी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1978 में आई फिल्म ‘प्रणाम खरीदू’ से की थी, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ‘मना पूरी पंडावुलू’ से मिली थी। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं चिरंजीवी अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘पुनाधिरल्लू’ से करने वाले थे, जो साल 1978 में रिलीज हुई थी। लेकिन किन्ही कारणों से ऐसा हो नहीं पाया। ये भी सच है कि अभिनेता कम ही समय में तेलुगू सिनेमा का चमकता हुआ सितारा बन गए थे। इसके बाद अभिनेता ने धीरे-धीरे कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया।


कमाई में अमिताभ बच्चन को भी छोड़ा था पीछे
चिरंजीवी के करियर में एक समय ऐसा भी आया था जब वह भारत के सबसे महंगे एक्टर हुआ करते थे। उनकी गिनती भारत के उन अभिनेताओं के साथ होती थी, जिनका नाम और फीस चर्चा में रहती थी। वह साल 1992 में आई फिल्म ‘घराना मोगुदु’ से वह भारत के सबसे महंगे एक्टर बन गए थे। एक बार उन्होंने इस मामले में अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया था। दावा किया जाता है कि एक समय पर चिरंजीवी 1.5 करोड़ रुपये एक फिल्म की फीस चार्ज करते थे और तब अमिताभ बच्चन की फीस 1 करोड़ रुपये थी।

इन अवॉर्ड से हुए सम्मानित
चिरंजीवी ने अपने शानदार अभिनय से कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्हें 9 बार दक्षिण भारतीय फिल्मफेयर अवॉर्ड और चार बार नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। साल 2011 में फिल्मफेयर की तरफ से अभिनेता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इतना ही नहीं, अभिनेता को देश के तीसरे सबसे प्रतिष्ठित सम्मान ‘पद्मभूषण’ से भी नवाजा गया है। उन्हें आंध्र विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी गई है।

राजनीति में आजमाई किस्मत
चिरंजीवी ने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई है। साल 2008 में अभिनेता ने आंध्र प्रदेश में प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना की थी इसके बाद साल 2009 में हुए विधानसभा चुनावों में चिरंजीवी की पार्टी को 18 सीटों पर जीत हासिल हुई।

Share:

Next Post

राजस्थान के बीकानेर में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.1 तीव्रता

Mon Aug 22 , 2022
बीकानेर । राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में सोमवार तड़के भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए. बीकानेर के उत्तर पश्चिम (North West) में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप सोमवार तड़के 2 बजे के करीब आया. इसका केंद्र जमीन की […]