खेल

भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे Chris Woakes

अहमदाबाद। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स (Chris Woakes) भारत के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के चौथे और अंतिम टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वोक्स ने पहले से तय होने के चलते दौरा बीच में छोड़ दिया है।

एक खेल वेबसाइट के अनुसार, वोक्स ने गुरुवार को घर वापस जाने के लिए इंग्लैंड के जैव-सुरक्षित बुलबुले को छोड़ दिया। वोक्स अपनी पत्नी दो बेटियों के साथ समय बिताने के लिए घर लौट आए हैं। 31 वर्षीय क्रिकेटर का नाम दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत श्रृंखला के लिए इंग्लैंड टीम में रखा गया था, लेकिन उन्हें किसी भी दौरे में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली।


बता दें कि वोक्स का चौथे टेस्ट में न उपलब्ध होना,इंग्लैंड की रोटेशन प्रणाली का हिस्सा है। इससे पहले जोस बटलर ने पहला टेस्ट खेला और फिर वह घर वापस आ गए जबकि हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने दूसरा मैच खेलने के बाद ऐसा ही किया। पहले जॉनी बेयरस्टो को पहले दो टेस्ट के लिए आराम दिया गया था।

Share:

Next Post

देशभर में Corona Virus के 16,488 नए मामले सामने आए, 113 लोगों की मौत

Sat Feb 27 , 2021
नयी दिल्ली। देश में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 16,000 से अधिक मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,79,979 हो गयी जबकि अब तक 1,07,63,451 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 16,488 […]