इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

सिटी बसों को करना होगा येलो बॉक्स नियम का पालन, रिंग रोड से हुई शुरुआत

इंदौर। मेट्रो सिटी (Metro City) की तर्ज पर शहर के दो प्रमुख चौराहों पर बनाए गए येलो बॉक्स (Yellow Box) के बाद अब सिटी बसों (Bus) के लिए भी येलो बॉक्स का निर्माण रिंग रोड (Ring Road) पर किया गया है।

चार स्थान तय कर आज सोमवार को यातायात पुलिस (Traffic police) की निगरानी में यह बॉक्स बनाए गए हैं। अब यहां से गुजरने वाली सिटी बसों को इन स्टॉपेज में ही रुक कर सवारियों को बैठना और उतारना होगा। यह बॉक्स बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा, देवास नाका निपानिया, पिपलियाहाना और रेडिसन चौराहा पर बनाए गए हैं। सिटी बस प्रबंधन (management) को भी इस रूट (root) पर चलने वाली सिटी बसों के चालक, परिचालकों को इस नियम का पालन करने संबंधी निर्देश देने की बात कही गई है।


सिटी बसों की लापरवाही के कई दृश्य आम : उल्लेखनीय हो कि शहर में चलने वाली इसी सिटी बसों की लापरवाही के कई दृश्य आम है। कई बार सिटी बस प्रबंधन के साथ ही यातायात पुलिस को भी लापरवाही से चलने वाली सिटी बसों की शिकायत की गई है। शहर में तेज गति से दौड़ती इन सिटी बसों को लेकर अक्सर यह शिकायत आती है कि वह सिग्नल तोड़ने के साथ ही सवारियों को बैठाने के लिए कहीं भी बीच सड़क पर ब्रेक लगा देते है। अब देखना यह होगा कि यह येलो बॉक्स नियम का कितना पालन कर पाती है।

Share:

Next Post

आज देशभर में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में 'मोदी की गारंटी' की चर्चा हो रही है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Mon Jan 8 , 2024
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि आज (Today) देशभर में ही नहीं (Not only across the Country), बल्कि दुनियाभर में (But Across the World) ‘मोदी की गारंटी’ (‘Modi’s Guarantee’) की चर्चा हो रही है (Is being Discussed) । गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को अपनी सबसे प्रिय चार […]