आचंलिक

गुरु गोविंद सिंहजी की जयंती पर निकाला नगर कीर्तन

महिदपुर। गुरु गोविंदसिंहजी के प्रकाश पर्व को लेकर श्री सिंह सभा के द्वारा गुरुद्वारा साहब पर विगत पूरे सप्ताह से आयोजन किये जा रहे थे। सुबह नगर प्रभात फैरिया निकाली गईं। इसी के साथ श्रीगुरुद्वारा साहब पर लड़ीवार अखण्ड साहब के आयोजन हुए। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहब को आकर्षक विद्युत साज सज्जा से सजाया गया, वहीं अंदर भी सुदंरतम सजावट की गई। 31 दिसम्बर को चल रहे लड़ीवार अखण्ड साहब पाठ का समापन हुआ। श्री गुरु सिंह सभा द्वारा गुरु घर पर श्रीगुरु महाराज के अटूट लंगर का आयोजन किया गया। रात्रि में सिमरन दीवान 11 से 1 तक सजाया गया उसके पश्चात अरदास हुई। इस अवसर पर सारी संगत उपस्थित रही।


प्रकाश पर्व के अवसर पर चल रहे आयोजनों में रविवार को नगर कीर्तन श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा निकाला गया जिसमें महिदपुर, महिदपुर रोड़, खेड़ाखजुरिया की सारी साध संगत सपरिवार उपस्थित रही। नगर कीर्तन श्रीगुरुद्वारा साहब से प्रारंभ होकर नगर के मुख मार्गों चौक बाजार, गांधी मार्ग, पुराने बस स्टैण्ड, यशवंत मार्ग होकर पुन: श्री गुरुद्वारा साहब पहुँच कर समापन हुआ। जगह-जगह पंच प्यारों का पुष्पमालाओं से सम्मान कर श्री गुरुग्रंथ साहब पर पुष्पमालाऐं अर्पित की गई। जिला पंचायत सदस्य दलजीत कौर गुर ने भी पंच प्यारो का पुष्पमालओं से सम्मान किया। नगर कीर्तन के पश्चात शाम को 7 बजे से गुरु के अटूट लंगर का आयोजन श्री गुरुद्वारा साहब गुरुघर पर हुआ।

Share:

Next Post

नये वर्ष में चिंतामन गणेश मंदिर एवं कुबेरेश्वर धाम पर उमड़ा भक्तो का जनसैलाब

Mon Jan 2 , 2023
अपने अपने अंदाज में लोगो ने नये साल का स्वागत किया सीहोर। नये वर्ष का लोगो ने उत्साह और उमंग के साथ स्वागत किया। अनेक लोग मंदिरो में दर्शन के पश्चात दिन की शुरूआत की। अनेक पिकनिक स्पाटो पर रविवार को लोग परिवार सहित पहुंचे और दिनभर मौज मस्ती की और नववर्ष उत्साह से मनाया। […]