आचंलिक

योग के आसन करके दिया स्वस्थ्य रहने का संदेश

नागदा। विश्व योग दिवस पर बुधवार को नगरभर में आयोजन हुए। योग के आसन करके स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया गया। मुख्य आयोजन दो जगह हुए। कृषि उपज मंडी में नपा के तत्वावधान में योग का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसरों तक ने योग किया। एलईडी पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनगड़, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम शिवराजसिंह चौहान का उद्बोधन प्रसारित किया गया। शासकीय बालक उमावि के क्रीडा अधिकारी केसी पुरोहित ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। दूसरी तरफ चंबल नदी की गोद में योग के आसन किए गए। जिसमें पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी भागीदारी की। समिति के दिलीप सिंह बघेल, डॉ. सुनील कुमार चौधरी, डॉ. प्रदीप रावल, डॉ. हिमांशु पांडे, अमित जैन नवादा वाला, राजेंद्र चौधरी, अनिल घूपिया, मनीष कारिया, संग्राम सिंह, ऋषभ खंडेलवाल, राजू पांचाल, रवि पांचाल, मयंक जैन, अमित शर्मा, शंकर नाथुरामका, मनीष सोनी, कमल जैन सहारा, दिलीप पाटीदार, दिलीप बढ़ाना, प्रतिभा ओरा, पूजा तुलसियानी आदि शामिल हुए।


आर्य समाज के तत्वावधान में पाडल्या रोड आर्य गार्डन में योग शिविर में योगाचार्य अग्निवेश पांडे, देवेंद्र नागर ने योग के आसन कराएं। इसी शिविर के साथ यह तय किया गया कि अब से प्रतिदिन सुबह 7 बजे गार्डन पर योग शिविर लगाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक कमल आर्य, रमेश चंदेल, विजय पटेल, जगदीश पांचाल, यशवंत आर्य, महेश सोनी, भंवरलाल पांचाल, ऋतु पांडे, पायल भावसार, गायत्री पांचाल, निलेश मेहता, बंटू चंद्रवंशी, अमर सोलंकी, महेश पांचाल, दिलीप पांचाल, अशोक अग्रवाल आदि मौजूद थे। शासकीय कला विज्ञान एवं वाणिज्य कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने योगासन किया। 21 मप्र बटालियन एनसीसी रतलाम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्ष सेठी, प्राचार्य डॉ. भास्कर पी. रेड्डी के निर्देशन व एनसीसी अधिकारी डॉ. केसी मिश्र, स्पोर्टस शिक्षक केपी नरुका के मार्गदर्शन में कैडेट्स ने योगासन किए।

Share:

Next Post

बोलेरो व टैक्टर ट्राली में हुई भिड़ंत, बाईक सवार सहित दो घायल

Thu Jun 22 , 2023
नलखेडा। नलखेडा के समीप लसुलडिया (केलवा) जोड़ पर बोलेरो व टैक्टर ट्रॉली की भिडंत हो जाने से दो लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि लगभग 9 बजे आमला से नलखेडा की ओर आ रही बोलेरो जीप बीच रास्ते मे खड़ी टैक्टर ट्रॉली में जा घुसी व पलटी खा गई। जिसकी चपेट […]