इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

शहर के महापौर की नई पहल, इंदौर में चलेगी ट्री एम्बुलेंस

इंदौर। इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) के महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने ग्रीन इंदौर की दिशा में एक पहल की है। जिसका नाम उन्होंने ट्री एम्बुलेंस (tree ambulance) (पेड़ो का डॉक्टर) रखा है। उनका लक्ष्य पेड़-पौधों (trees and plants) का लालन, पालन और संरक्षण करना है। इस ट्री एम्बुलेंस में स्प्रिंकलर, पानी, खाद और दवाइयों के साथ वो तमाम साधन मौजूद होंगे जो वृक्षों की देखभाल (tree care) के उपयोग में आते है।

पुष्यमित्र भार्गव ने कहा- आपने बड़ी उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे जनसेवा का मौका दिया है, तो ये मेरा प्रथम कर्तव्य है कि मैं सबसे पहले इंदौर वासियों के उत्तम स्वास्थ्य को प्राथमिकता दूँ। और मेरा मानना है कि मनुष्य के स्वास्थ्य का सीधा संबंध पर्यावरण से अर्थात वृक्षों से है। जितने स्वस्थ वृक्ष उतनी ज्यादा हरियाली, जितनी ज्यादा हरियाली उतनी ज्यादा ऑक्सीजन और जितनी ज्यादा ऑक्सीजन, उतना ही लम्बा मानव जीवन।


उन्होंने बताया की ट्री एम्बुलेंस एक ऐसी सेवा गाड़ी जिसका निर्माण, इंदौर नगर निगम की वर्कशॉप में ही किया गया है। कोई भी पेड़-पौधें जो सुख रहे है या पनप नही पा रहे है, या उनके विकास में किसी भी तरह की समस्या है, जैसे- कीड़े लगना या खोखला होना, तो ये ट्री एम्बुलेंस उन वृक्षों को चिन्हित कर उनका इलाज़ करेगी। उनपर आवश्यक जल, रसायन या अन्य किट नाशक का छिड़काव करेगी। जिससे वृक्ष पुनर्जीवित हो सके और पनप सकें।

उन्होंने आगे कहा- मेरी कोशिश है कि इंदौर का हर एक पेड़ संरक्षित हो, पर्यावरण प्राण वायु से सुशोभित हो। जिससे हर इंदौरी का स्वास्थ्य सुरक्षित हो। लेकिन “एक अकेला थक जाएगा मिलकर बोझ उठाना” वाले गीत को चरितार्थ करते हुए आप सभी हमारी इस मुहिम से जुड़े। ये समझना होगा कि वृक्षारोपण जितना ज़रूरी है उससे कहीं ज्यादा उसका पालनपोषण है।

Share:

Next Post

27 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

Sat Aug 27 , 2022
1. नीरज चोपड़ा ने रचा एक और इतिहास, लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैंपियन (Olympic champion) भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) लुसाने डायमंड लीग 2022 जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। नीरज चोपड़ा ने 89.08 […]