इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर के रैपिडो चालक साइबर ठगों के निशाने पर

  • हर माह एक दर्जन से अधिक हो रहे ठगी का शिकार

इंदौर। एयरपोर्ट से पत्नी के लिए रैपिडो बुक करने के बहाने एक रैपिडो चालक के साथ 50 हजार रुपए की ठगी हो गई। मामला क्राइम ब्रांच पहुंचा है। बताते हैं कि हर माह शहर के एक दर्जन रैपिडो चालक ठगों का शिकार बन रहे हैं। कल रिंकू जायसवाल नामक एक रैपिडो चालक क्राइम ब्रांच पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई कि उसके साथ ठगी हो गई। उसे एक व्यक्ति ने एयरपोर्ट से पत्नी को लाने के लिए रैपिडो बुक की। फिर बुक करने वाले ने कहा कि तुम्हारा खाता नंबर डाल दो, एडवांस पैसा जमा कर देता हूं। फिर खाते में दो हजार रुपए डालने का एक फर्जी मैसेज भेजा।

उसके बाद कहा कि तुम्हारे खाते में ज्यादा पैसे डल गए हैं, तुम मेरे खाते में डालो। इस पर रैपिडो चालक ने दो हजार रुपए डाले तो बोला कि आए नहीं हैं, फिर डालो। फिर एक अन्य खाते में डालने को बोला। ऐसा कर उससे कई बार ट्रांजेक्शन करवा लिए, जिसके बाद उसके खाते से कई किस्तों में 50 हजार रुपए निकल गए। जब उसे बैंक से मैसेज आया तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया। बताते हैं कि कुछ माह से लगातार साइबर ठग इंदौर के रैपिडो चालकों को शिकार बना रहे हैं। हर माह एक दर्जन से अधिक रैपिडो चालक शिकायत करने क्राइम ब्रांच पहुंच रहे हैं।

Share:

Next Post

श्रीनगर जा रहा विमान तूफान में फंसा तो यात्री चीख पड़े

Tue Feb 20 , 2024
नई दिल्ली। दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की प्लाइट तूफानी हवाओं में फंस गई और हवा में हिचकोले खाने लगी। विमान के डगमगाने से उसमें बैठे यात्री चीखने लगे। कुछ यात्री विमान में ही पूजा-अर्चना और सलामती की दुआएं पढऩे लगे। घटना के बाद यात्रियों का कहना है कि उन्हें ऐसा लग रहा था […]