खेल बड़ी खबर

भारत-पाक WC मैच के लिए ‘मारामारी’, 3 महीने पहले ही बिक गए सारे टिकट


मेलबर्न: एक बार फिर क्रिकेट फैन्स को इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच के टिकट्स के लिए फैन्स के बीच जमकर मारामारी यानी होड़ देखने को मिली.

यह मैच इस साल दीपावली से ठीक एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को होना है. मगर इससे तीन महीने पहले ही मैच के लगभग सभी टिकट्स बिक चुके हैं. अभी से यह मैच हाउसफुल हो गया है. यह जानकारी टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया और अन्य कई ट्रेवल एजेंट्स के द्वारा सामने आई है.

16 अक्टूबर से होगा वर्ल्ड कप का आगाज
बता दें कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर से होगा, जिसका खिताबी मुकाबला यानी फाइनल 13 नवंबर को होगा. बताया गया है फाइनल मुकाबले के टिकट्स भी लगभग पूरे बिक चुके हैं.


भारत और पाकिस्तान टीमें टूर्नामेंट में अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही खेलेंगी. यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा. वहीं, इससे पहले भी यह दोनों टीमें एक और मैच खेलेंगी. यह मुकाबला एशिया कप के तहत खेला जाएगा. हालांकि अब तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

45 से 50 हजार फैन्स बाहर से आएंगे
ग्लोबल स्पोर्ट्स ट्रेवल कंपनी के मुताबिक, हमारे रिकॉर्ड के हिसाब से अब तक 40% पैकेज भारत में खरीदे गए हैं. नॉर्थ अमेरिका में 27%, ऑस्ट्रेलिया में 18% और इंग्लैंड समेत बाकी देशों में 15% पैकेज खरीदे गए. मेलबर्न में होटल्स रूम पहले से ही सोल्ड हो गए. भारत-पाकिस्तान मैच के लिए मेलबर्न में 45 से 50 हजार फैन्स बाहर से आने वाले हैं. सामान्य टिकट पलभर में ही बिक गए, जबकि VIP टिकट्स भी अभी कुछ ही बचे हुए हैं.

टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया कंट्री मैनेजर निशांत काशीकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘इस साल वर्ल्ड कप टूर्नामेंट दीपावली के साथ आएगा. हमने इस बार भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट्स की भारी डिमांड देखी है. साथ ही टीम इंडिया के बाकी मैचों के टिकट्स की भी भारी मांग है.’

Share:

Next Post

बारिश की भविष्यवाणी करता है देश का ये प्रसिद्ध चमत्‍कारिक मंदिर, यहां छिपे कई रहस्‍य

Sun Jul 10 , 2022
नई दिल्‍ली। भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जो अपने साथ कई रहस्य समेटे हुए हैं. ऐसा ही एक रहस्यमयी मंदिर है उत्‍तर प्रदेश के कानपुर स्‍थ‍ित बेहटा गांव में. भगवान जगन्‍नाथ (Lord Jagannath) का यह मंदि‍र अपने चमत्‍कार‍िक स्‍वरूप के ल‍िए प्रसिद्ध है. यह मंदिर बारिश की भविष्यवाणी (rain forecast) करता है. कानपुर के […]