आचंलिक

फिल्टर प्लांट की सफाई, नया ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया भी शुरू

नागदा। बिजली कंपनी द्वारा फिल्टर प्लांट की लाइन बंद करने से नगर पालिका ने भी फिल्टर प्लांट की सफाई की। लगभग डेढ़ घंटे से अधिक समय तक सफाई के चलते प्लांट एकदम साफ कर दिया गया। इसी के साथ यहां नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। जलकार्य समिति के सभापति प्रकाश जैन ने बताया फिल्टर प्लांट सफाई के साथ छलना और डेड स्टोरेज से पानी निकालने का काम भी प्रतिदिन शुरू कर दिया गया है। पहले यह काम नहीं होता था। इससे पानी की गुणवत्ता में सुधार आएगा।


जैन ने बताया कि गुरुवार को बिजली कंपनी ने भी काम किया। इसके चलते फिल्टर प्लांट पर नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए लाइन खींच दी गई। इस ट्रांसफार्मर के लगने से नगर पालिका अधिक क्षमता से पानी नदी से ले सकेगी जिससे जनता को पर्याप्त मात्रा में पानी सप्लाय किया जा सकेगा। फिल्टर प्लांट का दौरा नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ओपी गेहलोत, नपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, लोनिवि सभापति महेंद्रसिंह चौहान (धोनी), पार्षद सतीश कैथवास ने भी किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Share:

Next Post

ड्रेनेज का गंदा पानी सड़क पर बह रहा, रहवासी परेशान

Fri Sep 9 , 2022
आष्टा। आष्टा शहर के सिविल अस्पताल के पीछे वाले मार्ग पर कई दिनों से नालियों का एवं सिविल अस्पताल के ड्रेनेज का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। कई बार स्थानीय नागरिक विनोद पारक महेश महेश्वरी ने सिविल अस्पताल एवं नगरपालिका के जि मेदारों को अवगत करा दिया लेकिन अभी तक सड़क पर बह […]