आचंलिक

साफ सफाई एवं स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी-नपाध्यक्ष राठौर

  • वार्ड 30 में पहुंचे नपाध्यक्ष, दी ढाई लाख की सौगात

सीहोर। शहर में साफ-सफाई के लिए रात्रि में नगर पालिका के अमले के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई की जा रही है। इसके अलावा मशीन से साफ-सफाई का कार्य रात्रि नौ बजे से किया जा रहा है। दिन में सड़कों पर आवाजाही के बीच रोड स्वीपिंग मशीन से सफाई करने पर यातायात में बाधा आ सकती है, इसलिए रात के समय मशीन से सफाई की होती है। सड़कों तथा रोड डिवाइडर किनारे कचरा, मिट्टी जमा होने पर यातायात में दिक्कत होती है। मशीन से सफाई करने पर संपूर्ण सड़क साफ होगी। शहर की स्वच्छता की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।उक्त विचार शहर के वार्ड क्रमांक 30 के अंतर्गत सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के द्वारा शहर को सुंदर और स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है। बारिश से पहले शहर की सड़कों और नालियों का कार्य तेजी से जारी है। बारिश के पूर्व कस्बा क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे नालियों की चौक होने आदि की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस मौके पर वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद इरफान भाई, इरशाद पहलवान आदि सभी पार्षद और क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण के कार्य का भूमिपूजन कर शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।



नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि साफ-सफाई एवं स्वच्छता हम सबकी जि मेदारी है। नगर हम सबका है एवं नगर साफ, स्वच्छ रहें यह सब का दायित्व भी है। स्वच्छता का अर्थ होता है हमारे शरीर, मन और हमारे चारों तरफ की गंदगी को दूर कर साफ रखना आवश्यक है। स्वच्छता मानव समुदाय का एक आवश्यक गुण होता है। यह विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के सरलतम उपायों में से एक है। स्वच्छता जीवन की आधारशिला होती है। इसमें मानव की गरिमा व शालीनता के दर्शन होते हैं। स्वच्छता के द्वारा मनुष्य की सात्विक प्रवत्ति को बढ़ावा मिला है। इसलिए सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और शहर को स्वच्छ रखा जाए। भूमिपूजन के पश्चात निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। शहर में बीते दिनों जितने भी भूमिपूजन के कार्य नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा किए गए थे। वह लगभग पूरे हो गए है।

Share:

Next Post

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जेल परिसर में हुआ

Thu Jun 22 , 2023
विदिशा। जिला जेल एवं उप जेल में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परिसर में बंदियों के द्वारा योगाभ्यास किया गया। प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजीव कुमार अयाची के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मसूद अहमद खॉन के […]