आचंलिक

खाली पड़े प्लाटों में भरा गंदा पानी,पनप रहे मच्छर फैल रही है कई बीमारियां, नपा नहीं दे रही ध्यान

सिरोंज। शहर में अनेक कालोनियों में खाली पड़े प्लाटों में गंदा पानी भर रहा है जिससे मच्छर आदि कई कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं जिससे अनेक बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। नगर पालिका परिषद सिरोंज किसी भी तरह का ध्यान नहीं दे रही है जिससे कई कॉलोनियों में गंदीगी की पनप रही है कई बार कॉलोनी में निवास कर रहे लोगों द्वारा इसकी शिकायत भी की गई लेकिन नगर पालिका में बैठे जिम्मेदार इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे कॉलोनी वासियों में आक्रोश पनप रहा है गौरतलब हो कि नगर पालिका परिषद में भाजपा का कब्जा रहा है और भाजपा के पार्षद विजय हुए हैं देखना अब बड़ा दिलचस्प होगा कि नगर के वार्ड क्रमांक 10 वार्ड क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 21 यहां पर खाली प्लाटों में गंदगी पनप रही है पानी चल रहा है इस पर पार्षद क्या कार्रवाई कराते हैं यह समस्या जस की तस बनी रहेगी। या एक और कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी काटते समय नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं का झांसा दिया गया था लेकिन अब वही कॉलोनाइजर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे है। कॉलोनाइजर द्वारा पानी निकासी की कोई सुविधा नहीं दी गई और ना ही नाली बनाई गई जिससे नालियों का पानी सीधा खाली पड़े प्लाटों में भर जाता है जिससे वहां पर आवारा सूअर दिनभर गंदगी करते हुए नजर आते हैं। कॉलोनाइजरओ की शिकायत भी कॉलोनियों में निवासरत लोगों द्वारा की गई लेकिन जिम्मेदार नोटिस देकर इतिश्री कर लेते हैं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई देखने को अभी तक नहीं मिली है।


Share:

Next Post

मंत्री के गढ़ में पहली बार एमपी यूपी राजस्थान छत्तीसगढ़ के आदिवासियों ने भरी हुंकार

Mon Jul 25 , 2022
बरसते पानी में जयवर्धन सिंह भी रहे मौजूद पुलिस, प्रशासन, शासन को जमकर कोसा गुना। बमोरी विधानसभा के धनोरिया गांव में विगत 2 जुलाई को आदिवासी महिला रामप्यारी बाई की डीजल डालकर दबंगों ने हत्या कर दी थी मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है दूसरी तरफ एक आदिवासी परिवार […]