उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

स्वच्छता सर्वेक्षण..नागदा ने देश में 33वाँ और प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया

नागदा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा घोषित किये गए जिसमें नागदा नगर पालिका को 1 लाख से 5 लाख तक की आबादी वाले नगरों में देश में 33वां स्थान एवं प्रदेश में तीसरा स्थान मिला। स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान द्वारा बताया गया है कि नपा प्रशासक आशुतोष गोस्वामी व पूर्व मुख्य नपा अधिकारी भविष्य कुमार खोबरागड़े एव मुख्यनपा अधिकारी सी. एस. जाट के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाया गया था और जिसके परिणामस्वरूप यह सफ़लता मिली है। इसमें सबसे बड़ी भूमिका सफाई मित्रों की है जिन्होंने दिन रात एक कर नागदा को स्वच्छ बनाये रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाई है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष नागदा की रेंक 71वीं थी जो कि अब सुधर कर 33वें स्थान पर आ गई है। नागदा ने पीथमपुर, खरगोन, रतलाम, छिंदवाड़ा, अमरावती जैसे शहरों को पीछे छोड़ा है। सन्दीप चौहान ने बताया कि इस बार नागरिक जागरूक रहे जिससे 25 प्रतिशत नागरिकों के घर में गीले कचरे से खाद तैयार हो रही है। स्वच्छता नोडल अधिकारी नीलेश रघुवंशी, डॉ. उपेंद्रसिंह पंवार, पवन भाटी, कुशल धौलपुरे, विनोद शिंदे, पिंटू कल्याणे, कमल मकवाना, सहित नपाकर्मियो ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

Share:

Next Post

संतों को आपत्ति..रामायण सर्किट ट्रेन में संतों की वेशभूषा में दिखे वेटर

Sun Nov 21 , 2021
रेल मंत्री को लिखा पत्र-या तो वेटरों की ड्रेस बदलें नहीं तो ट्रेन की पटरी पर बैठेंगे संत उज्जैन। आईआरसीटीसी ने भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए रामायण यात्रा ट्रेन शुरु की थी जिसमें वेटरों को भगवा ड्रेस पहना दी जिससे साधु नाराज हैं और उनका बयान आया है। देश की […]