भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में तोडफ़ोड़ की घटनाओंं से सीएम नाराज

  • एडीजी को दिए कार्रवाई के निर्देश, संभागायुक्त और कलेक्टर भी रखेंगे नजर

भोपाल। राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की तोडफ़ोड़ की घटनाओं पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है। उन्होंने एडीजी भोपाल को निर्देश दिए हैं कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई जाए और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और संभागायुक्त से भी ऐसे मामलों में नजर रखने को कहा है। मुख्यमत्री ने आज सुबह निवास पर अफसरों से कहा कि श्हार के विभिन्न स्थानों पर तोडफ़ोड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाएं। इस तरह की घटनाओं को लेकर शहर के नागरिकों ने मुख्यमंत्री से मिलकर आपत्ति दर्ज की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि ऐसी शिकायतें नहीं आना चाहिए। जो भी आरोपी हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Share:

Next Post

दिल्ली दहलाने की साजिश नाकाम, 35 आटोमैटिक राइफलों सहित कारतूस बरामद

Fri Jan 8 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र समारोह के पहले हिंसा की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए एक कार से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। हथियारों में स्वचलित आटोमेटिक पिस्टल, जिंदा कारतूस शामिल हैं, जिनमें 35 स्वचलित पिस्टरों सहित 60 कारतूस भी बरामद किए गए। इसके अलावा कार के दरवाजे में छिपाए हथियार […]