बड़ी खबर

विधानसभा में CM केजरीवाल बोले- LG ने धमकाया इसे बंद नहीं करोगे तो CBI-ED पीछे लगा दूंगा

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने बसों से मार्शल हटाने को लेकर केंद्र सरकार और उपराज्यपाल पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि 2015 में जब हमारी सरकार बनी थी तब ये कहा था कि महिला सुरक्षा के लिए जो कर सकते हैं वो करेंगे। हमारे पास पुलिस नहीं है, इसलिए बसों में मार्शल की नियुक्ति की गई थी। मार्शल बहुत अच्छा काम भी कर रहे थे। ये स्कीम अच्छी खासी चल रही थी, लेकिन अचानक नवंबर में इसे बंद कर दिया गया। किसी डिपार्टमेंट में कोई दिक्कत नहीं हुई है। लेकिन 2023 से अधिकारियों ने फ़ाइलों में लिखना शुरू कर दिया कि बस मार्शल स्कीम ठीक नहीं है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने अधिकरियों से पूछा कि क्या वजह है कि जो स्कीम 8 साल से चल रही थी, उसे बंद कर दिया गया। अधिकरियों ने बताया कि उन्हें LG ने धमकाया कि इसे बंद नहीं करोगे तो CBI-ED पीछे लगा दूंगा। मैंने LG से मुलाकात की, उनसे पूछा कि क्यों इस स्कीम को बंद करवा रहे हो। तो उनका कहना था कि जब बस में CCTV और पैनिक बटन है तो मार्शल की क्यों जरूरत है। मैंने जब समझाया तो कहा कि ठीक है नहीं रोकूंगा। लेकिन उसके बाद एक दिन मैंने पेपर में पढ़ा कि इनको हटा दिया है।


अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “बीजेपी वालों… खुद ही इसे हटाकर इसके धरने में शामिल होते हो, शर्म करो। तुम कहते हो कि इनको रेगुलर करो, ठीक है। अगर एक माई के लाल हो तो आज चलो LG से पास। जहां साइन करने की जरूरत है मैं तैयार हूं।” केजरीवाल ने आगे कहा कि कल LG ने एक लेटर मुझे लिखा है, इसमे गंदी भाषा का इस्तेमाल किया गया। किसी चुने हुए CM के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं।

दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से सक्सेना साहब LG बने हैं। तब से सारे काम बंद हो रहे हैं। पहले वाले LG नया काम नहीं करने देते थे। लेकिन अब वाले LG सब मूलभूत सुविधा बंद करवा रहे हैं। ये पहले काम बंद करवाते हैं और फिर बीजेपी वाले कहते हैं कि केजरीवाल काम नहीं कर पाता है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि ये दिल्ली वालों को मरवाना चाह रहे हैं, लेकिन जबतक में जिंदा हूं, दिल्ली वालों को कुछ भी नहीं होने दूंगा। ये ना तो दिल्ली की जनता की मानते हैं, ना ही कोर्ट की मानते हैं, अजीब तानाशाही है। इन्होंने जलबोर्ड का पैसा रुकवाया, फरिस्ते स्कीम रुकवाई, हॉस्पिटल में डेटा एंट्री के सभी स्टाफ को हटाया। बीजेपी वाले वोट के लिए कितना गिरोगे।

Share:

Next Post

राज्य में जिला और तहसील स्तर पर वार मेमोरियल की स्थापना की जाए : राज्यपाल कलराज मिश्र

Thu Feb 29 , 2024
जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने कहा है कि राज्य में (In the State) जिला और तहसील स्तर पर (At District and Tehsil Level) वार मेमोरियल (War Memorials) की स्थापना की जाए (Should be Established) । उन्होंने इसके लिए चरणबद्ध रूप कार्य करने और उन्हें इस तरह से तैयार किए जाने की […]